यूपी के औरैया में एक छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया. वहीं छात्रा का आरोप है कि संस्कृत टीचर ने कई बार अपनी ही क्लास में रेप किया. छात्रा ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों तो दी. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
घटना दिबियापुर इलाके के एक गांव की है. जहां गांव की किशोरी ने स्कूल के टीचर पर रेप का आरोप लगाया है. छात्रा ने गुरुवार को माता-पिता के साथ थाने जाकर तहरीर दी. टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.
वहीं टीचर के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद अगर टीचर दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस मामले में स्कूल के अन्य बच्चों के भी बयान दर्ज किए हैं.