Wednesday, September 18, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: सड़क हादसे रोकने को योगी सरकार ने कसी कमर…

SI News Today

लखनऊ: सूबे में हर दिन 97 से अधिक सड़क हादसे होते हैं। इनमें हर दिन 53 की मौत हो जाती है। बढ़ते सड़क हादसों से चिंतित योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब इसमें कमी लाने के लिए कमर कस ली है। सरकार ने सड़क हादसों में वर्ष 2016 के मुकाबले 10 फीसद कमी लाने का लक्ष्य रखा है। जिलों का टारगेट भी तय कर दिया है। सरकार ने जिलों में डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति को सड़क हादसों में कमी लाने का जिम्मा सौंपा है।

प्रदेश में साल-दर-साल सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है। जान-माल का काफी नुकसान हो रहा है। वर्ष 2016 के आंकड़ों पर ही नजर डाली जाए तो 35,612 सड़क हादसे हुए। इनमें 19,320 व्यक्ति असमय इस दुनिया को छोड़कर चले गए जबकि 25,096 व्यक्ति घायल हुए। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने भी इस पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए थे।

इसी के बाद सरकार ने न सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने बल्कि इसमें मरने वालों की संख्या को भी कम करने का लक्ष्य रखा। प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला ने सड़क सुरक्षा के तहत सभी जिलों को कम से कम 10 फीसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए हैं। सरकार की कोशिश है कि वर्ष 2017 में 32 हजार से अधिक दुर्घटनाएं न हों। हर साल दुर्घटनाओं में कमी लाने का ऐसे ही लक्ष्य तय किया जाएगा।

उन्होंने इसके लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े उपाय अपनाने के लिए कहा है। सरकार ने प्रत्येक जिले में डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति की साल में न्यूनतम चार बैठकें करने के निर्देश दिए हैं। इसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व घायलों को मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। समिति अपनी संस्तुतियां जिला प्रशासन व सरकार को देगी।

समिति में ये अधिकारी: इस समिति में एसएसपी, सीएमओ, आरटीओ, डीआइओएस, बीएसए, ट्रक एवं सवारी वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधि, राष्ट्रीयकृत बीमा कंपनियों के अधिकारी, आइएमए के जिला अध्यक्ष, नगर निकायों के प्रतिनिधि, एनजीओ के प्रतिनिधि व सरकार के नामित सदस्य होते हैं। एआरटीओ प्रवर्तन इस समिति के सदस्य सचिव हैं।

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यह होंगे उपाय:
– ट्रैफिक नियमों के लिए चलेगा जन जागरूकता अभियान
– दुर्घटना के लिहाज से खतरनाक सड़क होंगी चिह्न्ति
– दुर्घटना बहुल सड़कों का डिजाइन किया जाएगा ठीक
– दुर्घटना बहुल इलाकों में जागरूकता के लिए लगाए जाएंगे डिस्प्ले बोर्ड
– दुर्घटना होने पर रैपिड रिस्पांस को किया जाएगा दुरुस्त

2016 में सर्वाधिक हादसों वाले प्रदेश के जिले:

जिला हादसे मृतक

लखनऊ 1529 652
कानपुर 1451 684
इलाहाबाद 1100 488
आगरा 1062 522
बरेली 1051 488
मेरठ 981 420
गौतमबुद्धनगर 976 435
गाजियाबाद 887 421
मथुरा 781 505
बुलंदशहर 714 452

SI News Today

Leave a Reply