Saturday, April 26, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

आसुस ने लॉन्च किए तीन स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स..

SI News Today

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस ने ‘जेनफोन4 सीरीज’ के तीन स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं. कंपनी ने ताइपे में पिछले महीने 6 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिनमें जेनफोन4, जेनफोन4 प्रो, जेनफोन मैक्स, जेनफोन4 मैक्स प्रो और जेनफोन 4 सेल्फी (दो वेरिएंट) शामिल हैं. हालांकि भारत में इसमें से केवल तीन फोन लांच किए गए हैं, जो 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

जेनफोन4 सेल्फी प्रो में क्या है खास
जेनफोन4 सेल्फी प्रो को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसमें 24 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सेल सेल्फी कैमरा है, जिसमें सोनी का आईएमएक्स362 ड्यूअप पिक्सल इमेज सेंसर है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है और इसमें आईएमएक्स35 सेंसर लगा है. इसमें 2 गीगाहर्ट्ज का ओक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है. इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है और इसका स्क्रीन 5.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 2.5डी कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास के साथ है.

जेनफोन4 सेल्फी की कीमत 9,999 रुपये
वहीं, जेनफोन4 सेल्फी (ड्यूल कैमरा वर्जन) की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है. इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा है, जिसमें 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो लेंस है. इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है. इसमें ओक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है. जेनफोन4 सेल्फी को 9,999 रुपए में लॉन्च किया गया है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है. इसमें ओक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है. इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है.

SI News Today

Leave a Reply