Wednesday, April 30, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

इन जियो यूजर्स को मिलेगा 25GB एक्सट्रा 4G डेटा, जानिए..

SI News Today

रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करने के बाद घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड INTEX टेक्नोलॉजीज ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स को 25GB ज्यादा डेटा देने की घोषणा की. इस योजना के तहत, सभी इंटेक्स 4G स्मार्टफोन यूजर्स जियो कनेक्शन का उपयोग कर हर 4G रिचार्ज पर 5GB एक्सट्रा डेटा पा सकेंगे. जोकि सामान्य रूप से 309 रुपये या इससे अधिक के रिचार्ज पर मिलने वाले डेटा से ज्यादा है.

इंटेक्स टेक्नोलॉजीज, मोबाइल की निदेशक और बिजनेस हेड, निधी मार्कंडेय ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा एंड-टू-एंड IP नेटवर्क जियो और इंटेक्स के पैन-इंडिया मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का एक साथ आना यूजर्स के लिए एक खुशी की बात है. यह ऑफर अधिकतम पांच रिचार्ज तक के लिए सीमित है.

इससे पहले इंटेक्स ने भारत में सस्ता 4G LTE सपोर्ट वाला स्मार्टफोन Intex Aqua Syle 3 लॉन्च किया था. इसकी कीमत 4,299 रुपये है. 5 इंच की एफवीजीए स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 1GB रैम और इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB है. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए यह स्मार्टफोन 64GB तक सपोर्ट करता है.

खास बात यह है कि इस सस्ते स्मार्टफोन में एंड्रॉयड Nougat 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है और इसके साथ एलईडी फ्लैश भी है. सेल्फी के लिए भी इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2,500mAh की है.

SI News Today

Leave a Reply