Saturday, October 12, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

इस दिन लॉन्च होगा वीवो V9, जानिए क्या होंगे फीचर्स…

SI News Today

चीनी हैंडसेट निमार्ता वीवो अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 27 मार्च को लॉन्च करेगी। उद्योग जगत के सूत्रों ने बताया कि इस नवीनतम डिवाइस की कीमत करीब 25,000 रुपये होगी। इसमें ड्यूअल पिछला कैमरा सेटअप और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

सूत्रों ने कहा कि वीवो वी9 में आईफोन एक्स के स्तर का प्राइमरी कैमरा सेटअप है और इसमें ‘फुलव्यू’ डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 2017 के नवंबर में 18,990 रुपये में 24 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ वीवो वी7 उतारा था।

वीवो ने बार्सिलोना में फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2०18 (एमडल्ब्लूयसी) में एपेक्स नाम का फुलव्यू कांसैप्ट स्मार्टफोन पेश किया था, जिसमें दुनिया की सबसे उच्च स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ हाफ-स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नॉलजी है।

SI News Today

Leave a Reply