भारत में हाल ही में ऐसी कई गाड़ियां लॉन्च हुई हैं जो कम बजट वाले लोग आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं। मगर कई बार यह कन्फूजन होते हैं कि कौन सी कार खरीदना सबसे मुफीद होगा। तो आइए जानते हैं कम बजट वाली कुछ कार्स के बारे में जिनकी तुलना कर आप अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।
Renault Kwid (शुरुआती कीमत 2.64 लाख- अधिकतम 4.56 लाख)
देश में इस कार ने भी खूब वाहवाही बटोरी है। लॉन्च के बाद से कंपनी के 1.30 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं। इसकी शुरुआती कीमत 2.64 लाख रुपये है। इस कार में 800cc का इंजन है जो 54bhp की ताकत और 72Nm का टॉर्क देती है। वहीं इसका एक वेरिएंट 1.0L के इंजन के साथ भी आता है। ट्रांस्मिशन की बात करें तो इसमें ये कार दोनों, 5 स्पीड के MT(मैनुअल) और AMT(ऑटोमैटिक मैनुअल) ट्रांस्मिशन के साथ आती हैं। कार की शुरुआती कीमत 2.64 लाख से लेकर 4.56 लाख रुपये तक है। वहीं कंपनी ने 22.89 kmpl की माइलेज होने का दावा किया है।
Tata Tiago (शुरुआती कीमत 3.24 लाख- अधिकतम 5.77 लाख)
टाटा टियागो को छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहना गलत नहीं होगा। कार में काफी फीचर्स हैं। कार 1.2 लीटर रेव्ट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.05 लीटर रेव्ट्रॉक डीजल इंजन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके वेरिएंट्स भी 5 स्पीड के MT(मैनुअल) और AMT(ऑटोमैटिक मैनुअल) ट्रांस्मिशन के साथ आते हैं। कार में ABS, EBD, स्पीड सेंसर ऑटो डोर लॉक, 2 फ्रंट एयरबैग्स है। वहीं कंपनी ने डीजल वेरिएंट की 23.28 kmpl और पेट्रोल वेरिएंट की 19.24 kmpl की माइलेज होने का दावा किया है।
Maruti Suzuki Celerio (शुरुआती कीमत 4.04 लाख- अधिकतम 5.00 लाख)
2014 में लॉन्च हुई इस कार ने भी छोटी गाड़ियों के सेगमेंट में काफी नाम कमाया है। इसमें ऑटो गेयर शिफ्ट तकनीक दी गई है। वहीं इस कार की एक खूबी यह है कि ये पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों ही वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कार में 1.0 लीटर का इंजन है। वहीं कंपनी का दावा है कि कार 20.3kmpl की माइलेज शहर में और 22.5kmpl माइलेज हाईवे पर दे सकती है।
Hyundai Eon (Rs 3.36 lakh- Rs 4.45 lakh)
यह कार 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0- लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। कार में ब्लूटुथ, USB, AUX, समेत इंफोटेनमेंट के कई खास फीचर्स हैं। इसकी शुरुआती कीमत 3.36 लाख रुपये है जो अधिकतम 4.45 लाख रुपये तक है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 21 kmpl होने का दावा किया गया है।
Chevrolet Beat (Rs 4.32 lakh- Rs 5.93 lakh)
छोटे सेग्मेंट की कार्स की बात बीट के बिना अधूरी रहेगी। इसके लेटेस्ट वेरिएंट में1.0-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा और डीजल वेरिएंट में 1.0-litre SDE डीजल इंजन होगा। हालांकि इसके दोनों वेरिएंट्स में 5 स्पीज मैनुअल ट्रांस्मिशन है। कार की शुरुआती कीमत 4.32 लाख रुपये है जो 5.93 लाख तक पहुंचती है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 18 kmpl और डीजल वेरिएंट की माइलेज 23 kmpl होने का दावा कंपनी ने किया है।
Maruti Suzuki Swift (Rs 4.90 lakh- Rs 7.62 lakh)
स्विफ्ट किसी परिचय की मोहताज नहीं। कम बजट में कार खरीदने के लिए यह भी एक बढ़िया ऑप्शन है। वहीं इस कार के नए वेरिएंट्स में 1.2L DOHC, VVT का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन है जो आधुनिक CVT से लैस है। इसके अलावा LED लैंप्स समेत कई फीचर्स कार में दिए जा रहे हैं। कार की शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपये है जो अधिकतम 7.62 लाख रुपये तक पहुंचती है। पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 16 kmpl और डीजल वेरिएंट की माइलेज 24 kmpl होने का दावा कंपनी ने किया है।
Ford Figo (Rs 4.53 lakh- Rs 7.17 lakh)
फोर्ड फीगो भी दो इंजन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 1.2l TiVCT पेट्रोल इंजन है और डीजल इंजन 1.5 लीटर का है। वहीं माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक यह 24.29kmpl की है। वहीं दोनों वेरिएंट्स 5 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन के साथ आते हैं।
Hyundai Grand i10 (Rs 4.62 lakh- Rs 7.36 lakh)
ग्रैंड i10 का लेटेस्ट फेसलिफ्ट वेरिएंट में 1.2 लीटर का Kappa ड्यूल VTVT पेट्रोल इंजन है। 5 स्पीड ट्रांस्मिशन मैनुअल है। वहीं डीजल वेरिएंट 1.2 लीटर U2 डीजल इंजन है। वहीं कंपनी के दावे के मुताबिक पेट्रोल कार की माइलेज 19.77 kmpl(MT) और 17.49 kmpl(AT) की है। वहीं डीजल वेरिएंट की माइलेज 24.95 kmpl होने का दावा किया गया है।