रिलायंस जियो के जियो फोन की प्री बुकिंग शुरू होने के एक दिन बाद ही बंद करनी पड़ी। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक जियो फोन की प्री बुकिंग का आंकड़ा 60 लाख के करीब पहुंच गया था। सूत्रों की मानें तो कंपनी को उम्मीद नहीं थी कि इतनी प्री बुकिंग हो सकती है। प्री बुकिंग के बाद जियो फोन की डिलीवरी की तारीख भी सामने आ गई है कि कब से जियो फोन लोगों के हाथ में होगा। जो लोग पहली बार की प्रीबुकिंग के दौरान इस फोन को बुक नहीं कर पाए थे वह इसकी दोबारा प्रीबुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी प्री बुकिंग या बुकिंग को लेकर कुछ सवालों में उलझे हैं तो हम बताते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब।
कैसे देखें जियो फोन की प्री बुकिंग का स्टेटस: अपने जियो फोन का पता लगाने के लिए 18008908900 पर कॉल करें। यहां कंप्यूटर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगेगा। यह वही नंबर होगा जो आपने फोन की प्री बुकिंग के दौरान दिया होगा। जब आप यहां अपना नंबर डाल देंगे तो आपको आपके फोन के स्टेटस के बारे में पता चल जाएगा। इसके अलावा अपने फोन में myJio ऐप चलाएं। इसके बाद मॉय वाउचर सेक्शन में जाएं। यहां आपको अपने फोन को ट्रैक करने का विकल्प मिल जाएगा। जियो फोन की डिलीवरी 21 सितंबर से शुरू की जाएगी।
कब शुरू होगी Jio Phone बुकिंग?: जियो फोन की प्री बुकिंग शुरू होने के एक दिन बाद ही बंद कर दी गई थी। दोबारा फोन की बुकिंग कब शुरू होगी इसकी जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इंट्रेस्ट रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद जब भी प्री बुकिंग शुरू होगी तो कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
कितने फोन कर सकते हैं बुक: एक नंबर और एक ही पिन कोड पर फोन प्री बुक कर सकते हैं कंपनी की तरफ से इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है। गैजेट्स 360 के मुताबिक jio.com पर 30 फोन तक बुक करके देखे गए और हो भी गए। हर फोन के लिए 500 रुपये देने होंगे।
कब देने हैं 1,500 रुपये: जियो का 4जी फीचर फोन लेने के लिए 1,500 रुपये देने हैं। कंपनी के मुताबिक यह रुपये 3 साल बाद फोन वापस करने पर यूजर को वापस कर दिए जाएंगे। जियो फोन की प्री बुकिंग शुरू होने के बाद, प्री बुकिंग करते वक्त 500 रुपये देने हैं। वहीं जब फोन की डिलीवरी होगी तब 1,000 रुपये देने होंगे।