रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त शाम 5:30 से शुरू हो चुकी है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग रिलायंस जियो की वेबसाइट www.jio.com और जियो की मोबाइल ऐप MyJio से की जा सकती है। जैसे ही प्री बुकिंग शुरू हुई थी जियो की वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया था। इसके अलावा जियो ऐप पर बुक करने का ऑप्शन नहीं आ रहा था। हालांकि थोड़ी देर में इस दिक्कत को सुलझा लिया गया था। ऑनलाइन के अलावा इसकी प्री बुकिंग ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी की जा रही है। जियो के किसी भी स्टोर पर जाकर जियो फोन की ऑफलाइन बुकिंग की जा सकती है।
एक जियो रिटेलर ने बताया कि एक दिन में सिर्फ 80 बुकिंग लेने के लिए कहा गया है। इससे ज्यादा बुकिंग नहीं ले सकते। हालांकि 80 फोन तो थोड़ी देर में ही बुक हो गए। रिटेल स्टोर एजेंट की मानें तो इस बार जियो सिम की तरह लंबी लाइन देखने को नहीं मिल रही हैं। लेकिन डिमांड काफी है। जियो फोन की ऑफलाइन प्री बुकिंग के लिए 500 रुपये लिए जा रहे हैं। इसके लिए ग्राहकों को दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं। पहला विकल्प ग्राहकों को यह दिया जा रहा है कि ग्राहक चाहे तो जियो स्टोर में आकर फोन ले सकता है और दूसरा विकल्प होम डिलिवरी का दिया जा रहा है। फोन बुक कराने वाले को ऑफलाइन बुकिंग के बाद एक मैसेज भेजा जाता है।
जियो स्टोर के मुताबिक जियो फोन को डिलिवरी 5 से 10 सितंबर के बीच शुरू की जाएगी। जियो स्टोर के मुताबिक फोन की डिलिवरी की जानकारी जियो के अधिकारी ने दी थी। फोन की डिलिवरी को लेकर अभी जियो स्टोर चालक श्योर नहीं हैं। रिटेल स्टोर के मुताबिक अगर फोन की होम डिलिवर करानी हैं तो पूरे पैसे पहले देने होंगे। इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्री बुकिंग के कुछ ही घंटों में 30 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्टर किया है। कंपनी ने हर हफ्ते रिटेल स्टोर्स पर 50 लाख जियो फोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।