Sunday, April 20, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ शाओमी mi नोट 3…

SI News Today

शाओमी ने सोमवार को चीन में अपने तीन डिवाइस पेश किए जिनमें एमआई नोट 3, एमआई नोटबुक प्रो और एमआई मिक्स 2 शामिल हैं। एमआई नोट 3 पिछले साल लॉन्च हुए एमआई 6 का अपडेटेड वर्जन है, हालांकि इस फोन में डुअल रियर कैमरा, फेशियल रिकॉग्निशन और एआई बेस्ड ब्यूटिफाई जैसे कुछ फीचर्स दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं इस नए फोन की खासियत और कीमत।

फोन में एक Adaptable AI Beautify फीचर दिया गया है जिसका प्रचार कंपनी जोर-शोर से कर रही है। कंपनी का कहना है वह इस फीचर पर पिछले 1 साल से काम कर रही थी। इसमें महिला और पुरुष यूजर्स के लिए अलग-अलग एल्गोरिथ्म दिया गया है। फोन की बॉडी 7 सीरीज एल्यूमिनियम की है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टेरियो स्पीकर है।

इसके अलावा फोन में डुअल सिम, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2.2GHz का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। वहीं फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। फोन के कैमरे की बात करें तो 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं कैमरे में 4के सपोर्ट और 2एक्स जूम है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

इसके अलावा फोन में 4G LTE, डुअल बैंड (2.4GHz और 5GHz) वाई-फाई Wi-Fi 802.11c, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन में 3500mAh की बैटरी है। अगली स्लाइड में जानें शाओमी एमआई नोट 3 की कीमत।

Xiaomi Mi Note 3 की शुरुआती कीमत CNY 2,499 यानी 24,500 रुपये है। यह इस फोन के 6GB रैम/64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। वहीं 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले ब्लैक वेरियंट की कीमत CNY 2,899 यानी करीब 28,300 और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले ब्लू वेरियंट को CNY 2,999 यानी करीब 29,400 में खरीदा जा सकेगा।

SI News Today

Leave a Reply