Saturday, April 26, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

वोडा ने लॉन्च किया अपना 177 और 496 रुपये का नया प्लान…

SI News Today

वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली एनसीआर के प्रीपेड नए उपभोक्ताओं के लिए दो स्पेशल वॉइस ऑफर्स का ऐलान किया है। वोडाफोन से जुड़ने वाले उपभोक्ता 496 रुपये के पहले रीचार्ज पर 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉल्स, फ्री नेशनल रोमिंग (आउटगोइंग एवं इनकमिंग) और रोजाना 1जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन नए उपभोक्ताओं के लिए एक और आकर्षक ऑफर लेकर आया है, जिसमें 177 रुपये का रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड (लोकल एवं एसटीडी) कॉलिंग के साथ 28 दिनों के लिए 1जीबी डेटा मिलेगा। वोडाफोन इण्डिया में दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हैड आलोक वर्मा ने कहा, “177 और 496 रुपये का पहला रीचार्ज उन प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए बेहद आकर्षक ऑफर साबित होंगे जो वोडाफोन सुपरनेट के साथ जुड़ना चाहते हैं।”

वहीं, जियो से टक्‍कर लेने के लिए एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर दिया है। कस्‍टमर को 349 से रीचार्ज कराने के एक महीने बाद यूजर्स को उनके खाते में सात महीने तक 50 रुपये मिलेंगे। लाभ उठाने के लिए यूजर को माई एयरटेल एप के जरिए ही एयरटेल पेमेंट बैंक से भुगतान करना होगा। 349 रुपये के रीचार्ज पर एयरटेल की तरफ से यूजर्स को 28 जीबी डाटा (1 जीबी प्रतिदिन) व सभी नेटवर्क पर मुफ्त असीमित कॉल की सुविधा मिलती है। ‘माई एयरटेल’ एप में कैशबैक ऑफर शो करने वाले ग्राहक ही इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। अन्‍य ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

रिलायंस जियो ने 18 अक्‍टूबर को नए ऑफर्स का ऐलान किया था। कंपनी ने नए 459 रुपये की योजना के तहत जियो प्राइम सदस्यों को तीन महीने (84 दिन) के लिए रोजाना 1 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ असीमित वॉयस कॉयल और जियो एप सेवाएं उपलब्ध होगी। 149 रुपये की योजना के तहत अब प्रत्येक बिलिंग साइकल में 2 जीबी की जगह पर 4 जीबी डेटा मिलेगी। ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो 509 रुपये की योजना लेकर आई है, जिसमें ग्राहकों को 2 जीबी डेटा रोजाना 49 दिनों के लिए मिलेगा। साथ ही अन्य सेवाओं का असीमित एक्सेस मिलेगा।

SI News Today

Leave a Reply