Monday, September 9, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

सैमसंग ने दिवाली पर पेश किया बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत…

SI News Today

नई दिल्ली: अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी पसंदीदा जे सीरीज में नया फोन (Samsung Galaxy J2) पेश किया है. यह कंपनी का एक और बजट फोन है, हालांकि इस फोन को पेश करने से पहले या बाद में कंपनी की तरफ से किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई. इसे सैमसंग ने चुपचाप अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया. कंपनी के नए स्मार्टफोन की कीमत 7,390 रुपये है. अभी यह फोन बाजार में नहीं मिल रहा है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फेस्टिवल सीजन होने के कारण यह बाजार में जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगा.

डिस्प्ले
सैमसंग के नए फोन गैलेक्सी जे 2 में 4.7 इंच का क्यूएचडी (540×960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. जो कि इस रेंज के फोन में काफी बेहतर विकल्प है.

रैम
गैलेक्सी जे 2 में 1 GB की रैम दी गई है. फोन की इंटरनल स्टोरेज 8 GB है. लेकिन इसमें से यूजर 4.3 जीबी को ही यूज कर सकता है, क्योंकि इसमें कई एप प्रीलोडेड होंगे. मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

प्रोसेसर और कैमरा
सैमसंग के नए स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर है. गैलेक्सी जे2 (2107) में 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है. साथ ही फ्लैश भी है. फोन के फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी
डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन यूएसबी ओटीजी को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं.

कलर
हैंडसेट को मेटालिक गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा. इसका डाइमेंशन 136.5x69x8.4 मिलीमीटर है और वजन 130 ग्राम है. हैंडसेट की बैटरी 2000 mAh की है. गैलेक्सी जे2 (2017) में स्वचालित मैमोरी मैनेजमेंट के लिए स्मार्ट मैनेजर दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसकी मदद से यूजर 50 फीसदी तक डाटा बचा पाएंगे.

SI News Today

Leave a Reply