Tuesday, April 16, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

सैमसंग गैलेक्सी J7 Pro और J7 Max लॉन्च भारत में लॉन्च

SI News Today

सैमसंग ने भारत अपनी J सीरिज के दो नए स्मार्टफोन  Samsung Galaxy J7 Max और Samsung Galaxy J7 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन्स को गोल्ड और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जे 7 मैक्स को ऑफलाइन और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर 20 जून से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्रो को 15 जुलाई के आसपास सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इनकी कीमत की बात करें तो गैलेक्सी J7 मैक्स की कीमत 17,900 रुपये और J7 प्रो की कीमत 20,900 रुपये रखी गई है। सैमसंग जे7 प्रो और जे7 मैक्स को खरीदने पर रिलायंस जियो यूजर्स को 120GB 4G डेटा दिया जाएगा। 309 रुपये के मंथली रिचार्ज पर 12 महीने तक हर महीने 10GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी J7 प्रो और गैलेक्सी J7 मैक्स सैमसंग पे के साथ आने वाले जे-सीरीज के पहले हैंडसेट होंगे। इस दौरान कंपनी ने सैमसंग पे मिनी पेमेंट सर्विस भी लॉन्च की है। गैलेक्सी J7 मैक्स स्मार्टफोन सैमसंग पे मिनी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

Samsung Galaxy J7 Max फीचर्स: सैमसंग  J7 मैक्स में 5.7 इंच का फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। इसमें हीलियो मीडियाटेक P20 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए जे7 मैक्स में एलईडी फ्लैश के साथ13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि इसके फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश दी गई है। यह गूगल के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 3300mAH की बैटरी दी गई है। जे7 मैक्स 4जी वोल्ट सपोर्ट नेटवर्क के साथ आएगा।

Samsung Galaxy J7 Pro फीचर्स: सैमसंग  J7 प्रो में 5.5 इंच की फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें एक्सीनॉस 7870 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए जे7 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि इसके फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश दी गई है। यह गूगल के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 3600mAH की बैटरी दी गई है।

SI News Today

Leave a Reply