Zero Motorcycles ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Zero DS ZF6.5 पेश की है. यह बाइक चार घंटे में फुल चार्ज होगी. एक बार चार्ज पर DS ZF6.5 बाइक 119 किलोमीटर तक चलेगी. इस बाइक की स्पीड 100 mph है.
Zero DS ZF6.5 की कीमत 10,995 डॉलर ( करीब 7 लाख रुपए) है.
Zero DS ZF6.5 Bike, Electric Bike, features of DS ZF6.5, price of DS ZF6.5 Bike, bike,new bike,इलेक्ट्रिक बाइक, जीरो डीएस जेडएफ 6.5 बाइक,
DS 6.5 है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक
DS 6.5 को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बताया जा रहा है. दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल माने जाने वाली LS-218 की कीमत 25 लाख के करीब है. जबकि Empulse TT इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 20,000 डॉलर (13 लाख के करीब) है.
Zero DS ZF6.5 Bike, Electric Bike, features of DS ZF6.5, price of DS ZF6.5 Bike, bike,new bike,इलेक्ट्रिक बाइक, जीरो डीएस जेडएफ 6.5 बाइक,
DS 6.5 के फीचर्स
-DS 6.5 में सिंगल हेडलाइट दी गई है.
-इस इलेक्ट्रिक बाइक में हाई-सीट हेंडलबार हैं.
-DS 6.5 इलेक्ट्रिक बाइक को classic teardrop shape में बनाया गया है.
Zero DS ZF6.5 Bike, Electric Bike, features of DS ZF6.5, price of DS ZF6.5 Bike, bike,new bike,इलेक्ट्रिक बाइक, जीरो डीएस जेडएफ 6.5 बाइक,
-DS 6.5 लुक में दूसरी बाइक्स की तरह है, ऐसे में पहली नजर में इसे देखने पर ये कहीं से भी इलेक्ट्रिक बाइक नहीं लगती है.
-DS 6.5 इलेक्ट्रिक बाइक इसके पहले मॉडल Zero DS से 19 फीसदी ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है.