Saturday, April 26, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

5 हज़ार से भी सस्ता है INTEX का ये 4G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स..

SI News Today

इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Intex Aqua Style III 4G लॉन्च कर दिया है. 4G VoLTE सपोर्टेड इस फोन की कीमत 4,299 रुपए रखी है, जिसे एक्सक्लूसिवली अमेज़न से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इस फोन के डिज़ाइन को पहले से ज़्यादा स्लीक लुक दिया है.

साथ ही Intex ने अपने इस स्मार्टफोन में पहले से बड़ा डिस्प्ले भी दिया है. 5 इंच के FWVGA डिस्प्ले वाले इस फोन में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है. इसमें 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें तो एक्वा स्टाइल III में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर AF कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन में 2500mAh बैटरी दी गई है और यह एंड्रॉएड 7.0 नूगा OS पर काम करता है.

एक्वा स्टाइल III की लॉन्च के दौरान इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ की प्रोडक्ट हेड इशिता बंसल ने कहा कि एक्वा स्टाइल III के साथ हमने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश किया है. यह शानदार रिच फीचर और खूबसूरत डिज़ाइन का सिंबल है. इंटेक्स में हमारी कोशिश रहती है कि यूज़र को कम दाम में बेस्ट प्रोडक्ट दे सकें.

इसके अलावा इस फोन में कुछ खास फीचर्स पहले से मौजूद है. इसमें QR कोड स्कैनर है जो कि QR को डिकोड करता है. इस फोन में Gaana ऐप भी हैं, जो कि अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ आती है. दिखने में स्टाइलिश ये फोन दो कलर ऑप्शन में आता है, ब्लैक और शम्पेन.

SI News Today

Leave a Reply