Xiaomi ने अपने बीजिंग वाले इवेंट की शुरुआत Mi Notebook Pro की लॉन्चिंग के साथ की। बताया जा रहा है कि Xiaomi ने एप्पल के मेकबुक प्रो को टक्कर देने के लिए Mi Notebook Pro को बाजार में उतारा है। इसके साथ ही दावा किया गया है कि यह नोटबुक हल्का और पतली डिजाइन का है। Mi Notebook Pro की कीमत 5,599 चीनी युआन (करीब 55,000 रुपए) से शुरू है। इसके दो और मॉडल लॉन्च किए गए हैं। एक मॉडल की कीमत 6,399 चीनी युआन (करीब 62,900 रुपए) और दूसरे की कीमत 6999 चीनी युआन (करीब 68,700 रुपए) रखी गई है। Mi Notebook Pro डार्क ग्रे लकर में उपलब्ध होगा।
इसमें बॉयोमेट्रिक ऑथेन्टकैशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का स्पेशल फीचर है। फिंगरप्रिंट सेंसर टचपैड के ऊपर दाहिने तरफ लगा हुआ है। यह नोटबुक माइक्रोसॉफ्ट विंडो हैलो को सप्रोट करता है। Mi Notebook Pro में हार्मन इनफिनिटी कस्टम-बिल्ट स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो फीचर है। इस नोटबुक में एक फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड है। Xiaomi के मुताबिक इसका कीबोर्ड एरिया मैकबुक प्रो से 19 प्रतिशत ज्यादा बड़ा है। साथ ही इसमें 60 वॉट हावर की बैटरी बताई गई है। दावा किया गया है कि इसका नया हल्का चार्जर इसे केवल 35 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
इसकी डिस्प्ले 15.6 इंच की है और इसके साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसका प्रोसेसर आठवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई7 है। इसमें ग्राफिक्स कार्ड((Nvidia GeForce MX150) भी है। कनेक्टिविटी के लिए नोटबुक में एक 3-इन-1 एसडी कार्ड स्लॉट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एक फुल साइज एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट (यूएसबी 3.0 और यूएसबी 2.0) दिए गए हैं। इसका वजन करीब 1.95 किलोग्राम और डाइमेंशन 360.7×243.6×15.9 मिलीमीटर बताया गया है।
बता दें, इसके साथ ही Xiaomi ने अपना नया फोन Xiaomi Mi Mix 2 लॉन्च किया है। Mi MIX 2 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 64 जीबी मेमोरी के फोन की कीमत करीब 32,400 रुपए है। वहीं 125 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत करीब 35,300 रुपए और 256 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत करीब 39,300 रुपए रखी गई है। इसके अलावा Mi Mix 2 का स्पेशल एडिशन करीब 46 हजार रुपए का है।