Wednesday, November 27, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन खरीदने पर फ्री मिल रहा सोना, साथ में ये भी ऑफर…

SI News Today

क्रिसमस आने वाला है, इसके बाद नया साल भी आने वाला है। इनके आने से पहले मार्केट में ऑफर्स ने दस्तक दे दी है। हम आपको स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। स्मार्टफोन्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग का कोई भी स्मार्टफोन खरीदने पर कम से कम 5 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8, सैमसंग S8 और S8+ खरीदने के लिए पेटीएम क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करने पर 8,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं लेनोवो और मोटोरोला के अलावा कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर 9,000 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है।

इसके अलावा वीवो का स्मार्टफोन खरीदने पर 8 फीसदी का गोल्डबैक या 5 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। मोटोरोला का कोई भी मोबाइल खरीदने पर 12 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं माइक्रोमैक्स का कोई भी मोबाइल खरीदने पर 10 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है। पेटीएम मॉल पर Apple iPhone X पर भी ऑफर दिया जा रहा है। iPhone X का कोई भी मॉडल खरीदने पर 4,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। ऊपर बताए गए सभी ऑफर पेटीएम पर मिल रहे हैं।

आपको बता दें कि मोटोरोला की ओर से मोटो स्मार्टफोन पर त्योहारी छूट दी जा रही है। यह छूट ऑफलाइन उपलब्ध है। मोटो G5 को 9,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Moto Z2 Play 3,000 रुपये सस्ता हो गया है। 27,999 रुपये का यह हैंडसेट 24,999 रुपये में उपलब्ध है। 13,999 रुपए वाला मोटो एम 3जी 11,999 रुपये में मिल जाएगा। वहीं, मोटो एम 4जी को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी कीमत 15,999 रुपये है। मोटो ई4 की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। 8,499 रुपये वाला यह फोन 7,999 रुपये में बिकेगा। मोटो सी 5,999 रुपये की जगह 5,499 रुपये में उपलब्ध है। Moto G5S आपको 12,999 रुपये में मिल जाएगा। सीमित समय के लिए लाया गया यह ऑफर मोटोरोला के हैंडसेट पर 30 दिसंबर तक उपलब्ध होगा।

SI News Today

Leave a Reply