Friday, October 11, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

खुशखबरी: जिओ ने बढ़ाई प्राइम मेंबरशिप की लिमिट, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

अगर आप भी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के यूजर हैं तो यह खबर पढ़कर आप खुशी से उछल पड़ेंगे. पिछले काफी दिनों से आपके मन में जियो की प्राइम मेंबरशिप (Jio Prime Membership) को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे, लेकिन आज कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को नई खुशखबरी दी है. जियो ने शुक्रवार शाम के समय प्राइम मेंबरशिप को अगले एक साल के लिए बढ़ाने की घोषणा कर दी. कंपनी की इस घोषणा का फायदा जियो के 17.5 करोड़ यूजर्स को सीधे तौर पर मिलेगा. जियो ने प्राइम मेंबरशिप को 1 अप्रैल 2018 से अगले एक साल के लिए बढ़ा दिया है. यानी अब जियो प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च 2019 तक है.

नहीं करना होगा कोई अतिरिक्त भुगतान
इसका फायदा जियो के सभी मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा. जियो के सभी प्राइम मेंबर जिन्हें 31 मार्च तक इस सुविधा का फायदा मिल रहा था. अब उन्हें एक साल के लिए यह सुविधा मिलती रहेगी. इसके लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त भुगतान भी नहीं करना होगा. नए जियो यूजर्स के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप (Jio Prime Membership) 99 रुपये पर ही उपलब्ध होगी.

मिलती है यह सुविधा
आपको बता दें कि जियो की तरफ से प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइबर्स को देश में फ्री वॉयस कॉल, 4जी डाटा और एसएमएस की सुविधा दी जाती है. जियो के इस सुविधा को जारी करने के पीछे जानकारों का मानना है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में अभी डाटा वॉर जारी है. दूसरी कंपनियां अपने प्लान सस्ते कर रही हैं. ऐसे में जियो अपनी प्राइम मेंबरशिप के लिए पैसे लेकर या इस सुविधा को खत्म करके अपने यूजर्स खोना नहीं चाहता.

27 मार्च को ही बताया था
इस बारे में हमारे सहयोगी जी न्यूज हिंदी डिजीटल ने 27 मार्च को ही अपको बता दिया था कि कंपनी प्राइम मेंबरशिप जारी रखेगी. जी न्यूज ने आपको बताया था कि कंपनी के अंदर इसकी प्लानिंग की जा चुकी है. आपको याद होगा पिछले साल भी उम्मीद थी कि फ्री सर्विसेज बंद की जाएंगी, लेकिन जियो ने उस वक्त भी अटकलों के विपरित ग्राहकों सरप्राइज ऑफर किया था.

हमने आपको बताया था कि 2017 की तीसरी तिमाही में पहली बार जियो का मुनाफा अपने क्वार्टर रिजल्ट में शामिल किया था. इसमें जियो को 500 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था. जियो के इस मुनाफे के उसकी प्राइम मेंबरशिप से ही जोड़कर देखा गया. पिछले एक साल में प्राइम मेंबरशिप के दम पर ही करीब 11 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छुआ है. यह दो वजह थी जिसके कारण प्राइम मेंबरशिप के बंद होने की संभावना नहीं थी.

SI News Today

Leave a Reply