Wednesday, March 27, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र को याद कर Google ने बनाया Doodle…

SI News Today
Google created a doodle by remembering statistician Pacific lunar ...

भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और भारतीय सांख्यिकी संस्थान के संस्थापक प्रशांत चंद्र महालनोबिस को उनके 125वें जन्मदिन पर गूगल डूडल बना कर याद किया है.आपको बता दें कि महालनोबिस को उनकी महालनोबिस दूरी के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं वह भारत के पहले योजना आयोग के सदस्यों में से भी एक थे. महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को कोलकाता में हुआ था. आपको बता दें कि प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्मदिन को उनकी याद में सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. महालनोबिस सुधारवादी और बुद्धिजीवियों के परिवार में जन्में थे. उनके दादा गुरुचरण एक दवाईयों की दुकान चलाते ते और उनके पिता प्रबोध चंद्र महालनोबिस ब्रह्मों समाज से ताल्लुक रखते थे. उनकी माता निरोदबसिनी भी बंगाल के एक पढ़े-लिखे कुल से संबंध रखती थीं. प्रशांत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ब्रह्मो ब्वॉय्ज स्कूल से की थी और अपनी आगे की पढ़ाई उन्होंने युनिवर्सिटी ऑफ लंदन से पूरी की थी.

प्रशांत महालनोबिस को उनके सर्वेक्षण आयोजित करने में दिए गए योगदान के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने ही पायलट सर्वेक्षण की अवधारणा पेश की थी. इतना ही नहीं उन्होंने सर्वे से पहले सेंपल लेने की व्यवस्था से भी लोगों को परिचित किया. इसके आधार पर आज के युग में बड़ी-बड़ी नीतियां और योजनाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने सांख्यिकीय नमूनाकरण का उपयोग करके फसल पैदावार के आकलन के लिए एक विधि भी पेश की है. उन्होंने भारत में सांख्यिकी संस्थान की स्थापना प्रमाथ नाथ बनर्जी, निखिल रंजन सेन और सर आर एन मुखर्जी के साथ की थी. 17 दिसम्बर 1931 को भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना हुई और 28 अप्रैल 1932 को औपचारिक तौर पर पंजीकरण कराया गया था. कोलकाता के बाद इसकी कई शाखाएं देश के अलग-अलग राज्यों में शुरू की गईं. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की शाखाएं. दिल्ली, बैंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, कोयंबटूर, चेन्नई, गिरिडीह सहित भारत के दस स्थानों में हैं. हालांकि, मुख्य रूप से कोलकाता में ही सांख्यिकी की पढ़ाई होती है.

SI News Today

Leave a Reply