Google Launches Android's New Version Android Pie ...
गूगल के एंड्रॉयड का नया वर्जन पाई लॉन्च हो गया है. ये सोमवार से गूगल के सभी पिक्सल Phone (Pixel, Pixel 2 और Essential फोन) में उपलब्ध होगा. वहीं, एंड्रॉयड P बीटा प्रोग्राम के पार्टिसिपेंट (Sony mobile, शियोमी, HMD ग्लोबल, ओपो, विवो, OnePlus ) और Android One मोबाइल में एंड्रॉयड पाई इस साल के आखिर तक उपलब्ध हो जाएगा. एंड्रॉयड पाई ने इंटेलीजेंस के तीन एरिया, सिंपलीसिटी और डिजिटल वेल-बीइंग पर फोकस किया है. इस बात की घोषणा गूगल ने तीन महीने पहले ही कर दी थी.
इंटेलिजेंस के मामले में Android Pie ने एडॉप्टिव बैटरी और एडॉप्टिव ब्राइटनेस को नए सिरे से परिभाषित किया है ताकि आपके फोन के परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज किया जा सके. इसके अलावा App Action जैसे नए फीचर यह बताते हैं कि आप किस ऐप का इस्तेमाल किस समय में या किसी खास लोकेशन में करते हैं. यह उन ऐप्स को ऐप ड्रॉर के टॉप पर रखता है. नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android Pie में गूगल ने डिजिटल वेल-बीइंग को सुधारने की दिशा में कदम उठाया है. इसमें एक नया डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें इस बात की जानकारी रहती है कि आप किसी खास ऐप में कितना वक्त बिताते हैं. इसके अलावा, अपने डेली यूजेज (रोजाना ऐप के इस्तेमाल) को सीमित करने के लिए आप टाइमर भी लगा सकते हैं.