Saturday, October 5, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

आईडिया ने लांच किया बेहतरीन प्लान, मिलेगा 5 जीबी डेटा…

SI News Today
IDEA launches best plan, get 5 GB data ...

आईडिया ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया 295 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। आइडिया का नया रीचार्ज पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 5 जीबी 2जी/ 3जी/ 4जी डेटा और हर दिन 100 एसएमएस के साथ आता है। इस पैक की वैधता 42 दिनों की है। इस पैक के साथ मिलने वाली अनलिमिटेड वॉयस कॉल सुविधा वाकई में पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं है। यूज़र एक दिन में सर्वाधिक 250 मिनट वॉयस कॉल कर पाएंगे और हफ्ते में 1000 मिनट। 295 रुपये वाले आइडिया रीचार्ज पैक की सीधी भिड़ंत एयरटेल के 299 रुपये वाले रीचार्ज पैक से है। एयरटेल का 299 रुपये वाला प्रीपेड पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इस पैक की वैधता 45 दिनों की है। लेकिन इसमें कोई डेटा नहीं मिलता। 295 रुपये वाले आइडिया रीचार्ज को 251 रुपये के जियो रीचार्ज पैक से भी चुनौती मिलती है।

आइडिया के इस रीचार्ज पैक में यूज़र को इस्तेमाल के लिए कुल 5 जीबी डेटा मिलेगा। 42 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में यूज़र हर दिन 100 एसएमएस भेज सकेंगे। अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा तो है, लेकिन एक सीमा के साथ। यूज़र एक दिन में सर्वाधिक 250 मिनट लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर पाएंगे। हफ्ते भर में 1,000 मिनट से ज़्यादा मुफ्त कॉल नहीं किया जा सकेगा। दैनिक सीमा पूरी होने के बाद यूज़र को वॉयस कॉल के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा। इसी तरह से अगर यूज़र 1,000 मिनट वाली साप्ताहिक सीमा को भी खत्म कर देते हैं तो उन्हें हफ्ते के बाकी दिन 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा।

SI News Today

Leave a Reply