Wednesday, September 18, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है जियो का ये शानदार ऑफर, जाने….

SI News Today

JIO Offer: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए लगातार ऑफर्स निकाल रही है। जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक कैशबैक का ऑफर निकाला था, कंपनी का यह ऑफर कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा। कंपनी इसमें अपने यूजर्स को 399 या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 2,599 रुपए तक का कैशबैक दे रही है। रिचार्ज का यह ऑफर केवल अॉनलाइन रिचार्ज करने पर ही मिलेगा। अगर आप 399 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो इस पर 400 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इसमें आपको 50-50 रुपए के 8 वाउचर मिलेंगे। 399 का रिचार्ज करने के बाद अगले 8 रिचार्ज पर 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। मतलब 399 वाला रिचार्ज 349 रुपए का मिलेगा।

यह चार सौ रुपए के वाउचर जियो ऐप में मिलेंगे, मतलब 400 रुपए जियो ऐप में मिलेंगे। 300 रुपए मोबाइल वॉलेट में और बचे हुए पैसे के शॉपिंग वाउचर मिलेंगे। वहीं अगर आप किसी दूसरे डिजिटल वॉलेट से रिचार्ज करते हैं तो भी कैशबैक मिलेगा। मोबिक्विक से जियो के नए यूजर्स 399 रुपए का रिचार्ज करते वक्त NEWJIO कोड डालेंगे तो 300 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। वहीं पुराने यूजर्स को JIO149 कोड डालना है। पुराने यूजर्स को 149 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

अमेजन पे से 399 रुपए का रिचार्ज करने पर नए यूजर्स को 99 रुपए का कैशबैक मिलेगा और पुराने यूजर्स को 20 रुपए का कैशबैक मिलेगा। पेटीएम से जियो का 399 रुपए का रिचार्ज करते वक्त नए यूजर NEWJIO कोड डालेंगे तो उन्हें 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा पुराने यूजर्स PAYTMJIO कोड डालेंगे तो उन्हें 15 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

फ्रीचार्ज से रिचार्ज करने पर जियो के पुराने यूजर्स को JIO50 कोड डालकर 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं फ्रीचार्ज पर जियो के पुराने यूजर्स के लिए कोई ऑफर नहीं है। फ्लिपकार्ट के फोनपे से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को 75 रुपए का कैशबैक मिलेगा और पुराने यूजर्स को 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा। एक्स्सि पे से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। अगर आप पुराने यूजर हैं तो आपको 35 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

SI News Today

Leave a Reply