Thursday, October 3, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

JIO ने बढ़ाई इस ऑफर की डेट! जानिए पूरी डिटेल्स…

SI News Today

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को एक और बड़ी खुशखबरी दी है. जियो ने अपने ‘मोर देन 100 पर्सेंट कैशबैक’ ऑफर की अंतिम तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. इससे पहले जियो कैशबैक ऑफर की अंतिम तारीख 15 मार्च थी. लेकिन, अब जियो कैशबैक ऑफर को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. जियो की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर इस ऑफर की जानकारी दी गई है. जियो के इस कैशबैक ऑफर में ग्राहकों को 700 रुपए तक का कैशबैक का फायदा मिल रहा है.

398 के रिचार्ज पर 400 रुपए का वाउचर्स
जियो कैशबैक ऑफर में जो जियो यूजर 398 या फिर इससे अधिक का रिचार्ज कराता है, उसे 400 रुपए के वाउचर्स दिए जाएंगे. इसके अलावा 300 रुपए का कैशबैक वॉलेट में दिया जाएगा. जियो कैशबैक ऑफर के तहत जो वाउचर जियो यूजर्स को दिए जाएंगे, उसके एक वाचउर की कीमत 50 रुपए होगी. इस तरह के आठ वाचउर जियो यूजर्स को मिलेंगे. इस तरह से इसकी कुल कीमत 400 रुपए हो जाएगी. जियो यूजर्स इन वाचउर का लाभ अगले रिचार्ज पर myjio एप के जरिए से रिचार्ज करा के उठा सकते हैं.

इन वॉलेट्स में मिलेगा जियो कैशबैक ऑफर का फायदा
जियो कैशबैक ऑफर के अनुसार, जिन वॉलेट्स पर इस ऑफर का फायदा मिल रहा है, उनमें मोबीक्विक, पेटीएम, अमेजन पे, फ्री रिचार्ज, फोन पे आदि शामिल हैं. मोबीक्विक पर सबसे अधिक 300 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. वहीं, पेटीएम पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

8 महीने तक फ्री मिलेगा 4G डाटा
रिलायंस जियो का एक और धमाकेदार ऑफर है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 8 महीने तक हर रोज 1.5GB डाटा फ्री मिलेगा. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ जियोफाई डिवाइस यूजर्स के लिए है. यूजर्स को 1999 रुपए खर्च करके जियोफाई डिवाइस खरीदनी होगी. इसमें उन्हें 3595 रुपए तक का फायदा मिलेगा. साथ ही ऑफर के तहत, 1999 रुपए का जियोफाई खरीदने वाले यूज़र को 1295 रुपए मूल्य का डाटा मिलेगा. इसके तहत यूजर 1.5 जीबी, 2 जीबी और 3 जीबी वाले प्लान का इस्तेमाल कर पाएंगे.

कैसे मिलेगा फायदा
रिलायंस जियो 1999 रुपए के जियोफाई में मुफ्त डाटा और जियो वाउचर देगी. इस ऑफर में ग्राहकों को कुल 3595 रुपए का फायदा होगा. इस ऑफर के जरिए कंपनी 999 रुपए वाला जियोफाई 1999 रुपए में देगी, जिसमें यूजर्स को 1295 रुपए का बंडल्ड डाटा और 2300 रुपए के जियो वाउचर मिलेंगे.

कहां मिलेगा फायदा
JioFi खरीदने पर 2300 रुपए की कीमत के जियो वाउचर्स मिलेंगे. इन वाउचर्स का इस्तेमाल Paytm, AJio और रिलायंस डिजिटल में किया जा सकता है. रिलायंस रिटेल स्टोर से इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है. जियो की वेबसाइट पर भी यह फायदा मिलेगा. इन सभी ऑफर्स के साथ यूजर्स प्राइम मेम्बरशिप भी ले सकते हैं.

SI News Today

Leave a Reply