Saturday, April 26, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

LAVA अपने नए और पुराने फोन्स पर दे रही 2 साल की वारंटी..

SI News Today

मोबाइल बनाने वाली देसी कंपनी LAVA अपने स्मार्टफोन और फीचर फोन्स पर 2 साल की वारंटी का ऑफर दे रही है। ऐसा नहीं है कि यह ऑफर केवल लावा का नया मोबाइल खरीदने पर लागू होगा। यह ऑफर उन फोन्स पर भी लागू होगा जो 26 अगस्त 2017 या उसके बाद खरीदे गए हैं। इस वारंटी के दौरान टच पैनल और एलसीडी की वारंटी 12 महीने की है। इसके अलावा बैटरी, चार्जर, ईयरफोन, फ्रंट और बैक कवर की वारंटी 6 महीने की होगी। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त के बाद खरीदे गए जिन मोबाइल्स पर 2 साल की वारंटी मिलेगी उनमें A52, A44, A77, A97, A97 IPS, A97 IPS Signature, A97 2GB, A97 2GB+, Z10, Z 10_3GB, Z25, Captain N1, Captain K1+, ARC 105, ARC One+, KKT 9s, ARC 101, KKT Pearl, KKT 34 Power, KKT 40Power+, Spark i7, Spark Curvy+ फोन शामिल हैं। इसके अलावा भविष्य में लॉन्च होने वाले फोन पर भी 2 साल की वारंटी मिलेगी। वारंटी का फायदा देश के तमाम शहरों में मौजूद लावा के 1,000 सर्विस सेंटर से उठाया जा सकता है।

लावा ने हाल ही में अपना बजट स्मार्टफोन LAVA A77 लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रे और गोल्ड कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। लावा A77 स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में 1.3गीगाहर्ड्ज का क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर दिया गया है। फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 1GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 8GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
रिलायंस जियो के यूज़र्स की हुई चांदी

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें वाई फाई,ब्लूटुथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply