Tuesday, September 10, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Lenovo S5 फोन 20 मार्च को हो सकता है लॉन्च, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो 20 मार्च को एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर रही है। जानकारी के मुताबिक, लेनोवो एस5 स्मार्टफोन को इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के एक अधिकारी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसे लॉन्च इवेंट का इनविटेशन माना जा रहा है। पोस्टर से इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी कई जानकारी सामने आई हैं। यह फोन ZUK के ZUI सॉफ्टवेयर पर चलेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है।

ये हो सकती है खासियत
लेनेवो एस5 में 6,000 एमएएच की बैटरी होगी। लेनेवो अपने इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है। फिलहाल अभी इस फोन की कीमत के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। पोस्टर से पता चला है कि फोन में कर्व्ड डिजाइन के साथ इसमें मेटल बॉडी भी दिया जा सकता है। लेनोवो ने काफी समय से कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लेनोवो एस5 के साथ वह वापसी करने जा रही है। भारत में यह फोन कब तक आएगा, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

SI News Today

Leave a Reply