Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Nokia 3.1 भारत में हुआ लॉन्च, इस फ़ोन से होगी टक्कर…

SI News Today
Nokia 3.1 launches in India, this phone will be a collision ...
  .1   

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन के तहत एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। Nokia 3.1 को भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन गूगल अस्सिटेंट, एंड्रॉयड वन, और बेहतर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसे 21 जुलाई से पेटीएम मॉल, नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन मोबाइल रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा। Nokia 3.1 की कीमत 10,499 रुपये है। इस फोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Oppo A3s से होगा। इस फोन की कीमत 10,990 रुपये है।

इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 6750 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। यह हैंडसेट ब्लू/कॉपर, ब्लैक/क्रोम और व्हाइट/आयरन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2990 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Nokia 3.1 के लॉन्च ऑफर्स
इस फोन के जरिए अगर पेटीएम के क्यूआर कोड से बिल पेमेंट या रिचार्ज किया जाता है तो 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही 250 रुपये के दो सिनेमा वाउचर भी दिए जाएंगे। आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 फीसद कैशबैक भी मिलेगा। नोकिया ने आइडिया और वोडाफोन के साथ साझेदारी की है। इसके तहत ग्राहकों को 149 रुपये में 28 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। अगर ग्राहक 2जी या 3जी से खुद को इन फोन में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें 28 दिनों तक 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा।

Oppo A3s के फीचर्स
इसमें 6.2 इंच का सुपर फुल स्क्रीन एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। बजट सेगमेंट में यह सबसे बड़ी स्क्रीन वाला फोन है। साथ ही इस सेगमेंट में नॉच भी दिया गया है जो दूसरे फोन्स में नहीं मिलता है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को रेड और डार्क पर्पल कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

SI News Today

Leave a Reply