Wednesday, September 18, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

अब आप भी जानिए की आप का फोन वाटर प्रूफ है या नहीं…

SI News Today

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी की बड़ी जरूरतों में से एक हो गए हैं। स्मार्टफोन के जरिए छोटे से लेकर बड़ा काम मिनटों में किया जा सकता है। लेकिन क्या हो कि अगर आपका फोन पानी में गिर जाए या फिर आपके फोन पर पानी गिर जाए। मौजूदा समय में अब ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनिया अपने फोन में वॉटरप्रूफ फीचर्स दे रही हैं। हाल ही में स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग और नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए, इन डिवाइस में वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। ऐसे में आपका फोन वॉटरप्रूफ है या नहीं इसका पता कैसे लगाया जाए। इसके दो तरीके हैं या तो फोन का फीचर चेक किया जाए या फिर वो तरीका जो हम बताने जा रहे हैं, इस तरीके के मदद से आप कंपनी के दावे को भी चेक कर सकते हैं।

वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ स्मार्टफोन्स आईपी(IP) सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। आईपी सर्टिफिकेशन के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन कितने मीटर गहरे पानी में कितनी देर सुरक्षित रह सकता है। लेकिन इससे पहले जानते हैं कि क्या है आईपी रेटिंग?

क्या है आईपी रेटिंग-

आईपी का फुल फॉर्म इंटरनेशनल प्रोटेक्शन मार्किंग है। ये एक मानक है जिसे इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (आईईसी) की तरफ से तैयार किया गया है।

IP67 और IP68 में क्या है 6 का मतलब-

स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से आईपी सर्टिफिकेशन दिया जाता है। जैसे अगर आपके फोन को IP67 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, तो IP67 में 6 का मतलब है कि आपका फोन धूल, रेत और मिट्टी से सुरक्षित है।

कंपनी इसके लिए स्मार्टफोन को डस्ट में टेस्ट करती है। ये टेस्ट कम से कम 8 घंटे का होता है, जिसके बाद फोन को ‘6’ अंक का सर्टिफिकेशन मिलता है। इस ‘6’ अंक का मतलब है कि आपका स्मार्टफोन डस्ट(धूल) से पूरी तरफ सुरक्षित है।

IP67 और IP68 में क्या है ‘7’ और ‘8’ का मतलब-

IP67 और IP68 में ‘7’ और ‘8’ का मतलब होता है कि फोन वॉटरप्रूफ है। इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन के मुताबिक 7 रेटिंग बताती है कि फोन पर ज्यादा पानी गिर जाए या फोन 1 मीटर तक गहरे पानी में गिर जाए, तो फोन पर समय और पानी के दबाव के अनुसार असर पड़ेगा। 7 रेटिंग का मतलब है कि स्मार्टफोन 30 मिनट तक पानी के अंदर सुरक्षित रह सकता है।

वहीं IP68 सर्टिफिकेशन का मतलब होता है कि स्मार्टफोन 1.5 मीटर गहरे पानी में भी 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।

 

SI News Today

Leave a Reply