Tuesday, September 10, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy A8, A8+ भारत में हुए लांच, जानिए फीचर्स….

SI News Today

Samsung Galaxy A8 (2018) और Galaxy A8+ (2018) को कंपनी ने स्थानीय मार्केट में पेश कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी A सीरिज सैमसंग की नोट और S सीरिज के बाद तीसरी सीरिज है। यह दोनों ही फोन इस साल लॉन्च हुए Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोन के सक्सेसर है। वहीं, यह दोनों स्मार्टफोन S-सीरीज के आस-पास के लगते हैं। इस सीरिज के साथ ही सैमसंग ने पहली बार डुअल फ्रंट कैमरा सैटअप दिया गया है। इनमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, लाइव फोकस फीचर से आप यह सिलेक्ट कर सकते हैं कि क्या आप सॉफ्ट bokeh के लिए बैकग्राउंड को फोकस या ब्लर रखना चाहते है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इन फोन्स को भारत में कब पेश किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इन दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग Galaxy A8 (2018) और Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन में S सीरीज के इनफिनिटी डिसप्ले का ही इस्तेमाल किया है। इन फोन्स में बहुत ही पतले बेजल वाली डिस्प्ले दी गई है। यह फोन Gear VR को सपोर्ट करेंगे। यह A-सीरीज के पहले फोन हैं जो इस फीचर को सपोर्ट करेंगे। सैमसंग Galaxy A8 में 5.6-इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं Galaxy A8+ में 6 इंच की डिसप्ले दी गई है।

दोनों ही फोन्स में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन्स को स्पीड देने के लिए इनमें 4GB की रैम दी गई है। दोनों में ही 32GB और 64GB इंटरनल मैमोरी का ऑप्शन दिया गया है। दोनों की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy A8 में 3,000mAH की बैटरी दी गई है, जबकि, Galaxy A8+ में 3,500mAH की बैटरी दी गई है। प्रीमियम Galaxy फोन के तौर पर यह दोनों सैमसंग पे (साथ ही MST) को सपोर्ट करते हैं। यह दोनों फोन फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप सी चार्जर को सपोर्ट करते हैं। यह फोन एंड्रॉयड नूगा 7.1.1 पर काम करते हैं।

SI News Today

Leave a Reply