Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 Plus लॉन्च, जानिए ख़ास फीचर्स…

SI News Today

Samsung Galaxy S9, S9 Plus: सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 (MWC 2018) में लॉन्च कर दिया गया। इन स्मार्टफोन्स की खास बात इनका कैमरा है। कैमरे पर कंपनी ने काफी काम किया है। स्मार्टफोन्स में दूसरी नई सुविधाओं में फेस रिकग्निशन, एआर इमोजीज, बिक्सबी विजन, एकेजी ट्यून डूअल स्पीकर के अलावा टॉप और बॉटम से बेजल को भी कम कर दिया गया है। इनके प्रोसेसर को भी अच्छा कर दिया है।

फोन को मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू, पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलक्सी S9 की विदेशों में कीमत 720 डॉलर (करीब 46,700 रुपए) जबकि गैलक्सी S9 Plus की कीमत 840 डॉलर (करीब 55,000 रुपए) है। सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस को कुछ मार्केट्स में 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा 2 मार्च से US में इसके प्री ऑर्डर शुरू हो जाएंगे।

कैमरे की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन का प्राइमरी रियर कैमरा वेरिएबल अपर्चर सेंसर के साथ आएगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस9+ डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह सेंसर पर्याप्त रोशनी में एफ/2.4 अपर्चर पर शूट करने में सक्षम है। वहीं, कम रोशनी में यह अपने आप एफ/1.5 अपर्चर पर काम करने लगेगा। सैमसंग का दावा है कि इस परस्थिति में गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के सेंसर 28 प्रतिशत ज़्यादा लाइट कैपचर करता है। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं। S9 में सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। वहीं S9 Plus में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus फीचर्स: Galaxy S9 सीरिज के दोनों फोन में 10NM 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। गैलक्सी S9 में 4GB रैम है जबकि गैलक्सी S9प्लस में 6GB रैम है। कंपनी ने इनके 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। यह तीनों ही वेरिएंट इंटरनल मैमोरी पर आधारित हैं। इनमें 64GB, 128GB और 256GB इंटरनल मैमोरी का ऑप्शन दिया गया है। वहीं इनकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy S9 में स्लीक, रिफाइंड इन्फिनिटी डिस्प्ले है। S9 का 5.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं S9 Plus में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 8 ओरियो पर काम करेगा। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। गैलक्सी S9 में 3000mAh की बैटरी है। वहीं, S9 Plus में 3500mAh की बैटरी है। दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

SI News Today

Leave a Reply