Xiaomi redmi ने अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में कटौती कर दी है। दरअसल यह कटौती GST की दरों में कमी के बाद की गई है। हाल ही में सरकार ने जीएसटी की दरों में बदलाव किया था। इसके बाद अब शियोमी ने भी अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में कटौती कर दी है। जिन प्रॉडक्ट्स की कीमत में कटौती की गई है उनमें शियोमी के पावर बैंक, Mi का बैकपैक, एमआई का चार्जर, 2-in-1 यूएसबी फैन और लगभग सभी स्मार्टफोन्स के कवर शामिल हैं। mi प्रॉडक्ट्स की नई कीमत की बात करें तो 10,000mAH के एमआई पावर बैंक 2 को अब 1,099 रुपए में दिया जा रहा है। पहले इसकी कीमत 1,199 रुपए थी। 10,000mAH के एमआई पावर बैंक प्रो को अब 1,499 रुपए में दिया जा रहा है। पहले इसकी कीमत 1,599 रुपए थी। वहीं Mi बिजनेस बैकपैक की कीमत पहले 1,499 रुपए थी, अब इसे 1,299 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Mi के 5v/2A के चार्जर को अब 349 रुपए में खरीदा जा सकता है, पहले इसकी कीमत 399 रुपए थी। Mi कार चार्जर को अब 699 रुपए में ले सकते हैं, पहले यह 799 रुपए का था। पहले 199 रुपए में बिकने वाली यूएसबी केवल को अब 179 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं अब टाइप सी पोर्ट वाली यूएसबी केवल को 249 रुपए में खरीद सकते हैं, पहले इसकी कीमत 299 रुपए थी। इसके अलावा 249 रुपए में लॉन्च हुए mi के यूएसबी फैन को अब 229 रुपए में खरीदा जा सकता है।
शियोमी रेडमी ने अपने स्मार्टफोन्स के कवर की कीमत में भी कटौती कर दी है। अब रेडमी 4 के हार्ड केस को 349 रुपए में खरीदा जा सकता है, पहले इसकी कीमत 449 रुपए थी। इसी महीने लॉन्च हुए रेडमी Y1 के कवर को 349 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 399 रुपए थी। रेडमी नोट 4 के फ्लिप कवर की कीमत में भी 301 रुपए की कटौती कर दी गई है। अब इसे 499 रुपए में खरीदा जा सकता है। mi के ब्लूटुथ स्पीकर की कीमत में भी 900 रुपए की कटौती कर दी गई है। अब इसे 1,799 रुपए में खरीदा जा सकता है।