Wednesday, September 18, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

रेडमी के इन स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा 3 कैमरे वाला ये स्मार्टफोन…

SI News Today

Redmi के सस्ते स्मार्टफोन्स को भी टक्कर देने के लिए दूसरी कंपनियां लगातार सस्ते और बेहतर स्मार्टफोन्स लेकर आ रही हैं। वहीं इन फोन्स के साथ अच्छे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। स्मार्टफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ने हाल ही में अपना Infocus Vision 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर है कि इसमें 3 कैमरे दिए गए हैं। यह फोन शियोमी रेडमी 4 और रेडमी 4A और 5A को टक्कर दे रहा है। इसकी सबसे खास बात इसकी कीमत है। इसकी कीमत मात्र 6,999 रुपए है। वहीं Redmi 4 के शुरूआती मॉडल की कीमत भी 6,999 रुपए है और Redmi 4A के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत भी 6,999 रुपए हैं। वहीं Redmi 5A के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए हैं। Infocus Vision 3 के साथ एयरटेल यूजर्स को 90GB डेटा फ्री मिलेगा। यह फ्री डेटा एक्स्ट्रा डेटा के तौर पर मिलेगा। एयरटेल यूजर को 349 रुपए के रिचार्ज पर 15GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। यह एक्स्ट्रा डेटा 6 रिचार्ज पर मिलेगा। इस तरह कुल 90GB डेटा मिलेगा।

InFocus Vision 3 फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल का है। इसपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में 1.3 गीगाहर्ड्ज का मीडियाटेक MTK 6737H क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 2 GB की रैम दी गई है। इसमें 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है।

कैमरे की बात करें तो InFocus Vision 3 में डुअल रियर कैमरा दिया है। इनमें एक कैमरा 13 और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह डुअल सिम स्मार्टफोन 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। वहीं इसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर भी दिए गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply