Thursday, March 28, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुआ वायरलैस चार्जिंग वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर…

SI News Today

टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Twenty Two Motors ने भारत में अपना स्कूटर Flow लॉन्च कर दिया है। यह भारत में कंपनी का पहला व्हीकल है। कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर का सबसे खास फीचर इसमें दी गई वायरलैस चार्जिंग है। इसके अलावा इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल कंसोल जैसे काफी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी भारत में चरणबद्ध तरीके से ई-स्कूटर बेचना शुरू करेगी। दिल्ली-एनसीआर में पहली डीलरशिप शुरू हो जाएगी, उसके बाद देश के बाकी हिस्सों में इसकी डीलरशिप शुरू की जाएगी।

इस स्कूटर में डीसी मोटर दी गई है। यह मोटर लीथियम आयन बैटरी से चलती है। एक बार बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे का वक्त लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर स्कूटर को 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की है। वहीं इसका टॉर्क 90 न्यूटन मीटर का है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 74,740 रुपए रखी गई है।

वहीं कंपनी इसके साथ एक और बैटरी भी दे रही है। स्कूटर में सीट के नीचे इतना स्पेस दिया गया है कि 2 हैलमेट एक साथ रखे जा सकते हैं। स्कूटर को हल्का बनाने के लिए इसकी बॉडी फाइबर की बनाई गई है। इसका कुल वजन 85 किलो है। सिक्योरिटी के लिए इस स्कूटर में जीओ फेंसिंग फीचर दिया गया है। स्कूटर में डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। एलईडी हैडलेंप दी गई है। कंपनी इस स्कूटर पर 50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

SI News Today

Leave a Reply