Sunday, September 15, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

1 रुपए में मिल रहा 6000 वाला Redmi का यह फोन, जानिए ये ऑफर…

SI News Today

आज से फ्लिपकार्ट पर श्याओमी की सेल शुरू हो गई है. ये सेल 21 दिसंबर तक चलेगी. सेल में श्याओमी के हैंडसेट्स पर 3000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा अन्य Mi प्रोडक्ट्स भी डिस्काउंटेड रेट में उपलब्ध होंगे. सेल फ्लिपकार्ट के अलावा Mi की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी होगी. आपको बता दें कि Mi.com पर दोपहर 2 बजे एक फ्लैश सेल होगी जिसमें ग्राहक 5,999 रुपए वाला Xiaomi 5A स्मार्टफोन मात्र 1 रुपए में खरीद सकेंगे. इसके अलावा अगर ग्राहक मोबिक्विक वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो उनके पास 4,000 रुपए तक सुपरकैश जीतने का मौका होगा. इसके अलावा 3 महीने के लिए हंगामा प्ले सब्सक्रिप्शन मिलेगा और 12 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

किन हैंडसेट्स पर कितना डिस्काउंट?

Mi Mix 2
यूं तो Mi Mix 2 की कीमत 35,999 रुपए है लेकिन सेल में इसे 3000 रुपए डिस्काउंट के साथ 32,999 रुपए में लिस्ट किया गया है. हैंडसेट की खासियत इसका फुलस्क्रीन डिस्प्ले है. ये हैंडसेट 6GB रैम और 128GB मेमोरी स्टोरेज के साथ आता है.

Mi Max 2
Mi Max 2 की कीमत 14,999 रुपए है. कंपनी इसपर 2 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है. सेल के दौरान श्याओमी के वेबसाइट से इसे 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसकी खासियत 6.44 इंच डिस्प्ले है. इस हैंडसेट में 5300mAh पावर की बैटरी है.

Mi A1
हालही में Mi A1 का रेड वेरिएंट लिमिटेड एडिशन 13,999 रुपए में लॉन्च हुआ था. लेकिन सेल में इसे 12,999 रुपए में बेचा जा रहा है. इसकी सबसे खास बात 2x ऑप्टिकल जूम वाला कैमरा है.

रेडमी नोट 4
रेडमी नोट 4 पर एक हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आपका बजट 9 से 10 हजार रुपए है तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसकी 4100 mAh पावर की बैटरी अच्छा बैकअप देती है.

अन्य प्रोडक्ट्स स्मार्टफोन्स के अलावा श्याओमी पावर बैंक, Mi बैंड और हेडफोन्स पर 500 से लेकर हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा ब्लूटूथ स्पीकर, वाई-फाई राउटर और एयर प्यूरीफायर पर भी छूट मिल रही है.

SI News Today

Leave a Reply