Wednesday, September 11, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Moto का यह स्मार्टफोन देगा Vivo V7 को टक्कर, जानिए फीचर्स…

SI News Today

लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने मिड रेंज में ‘मोटो एक्स4’ डिवाइस लांच किया है. ‘मोटो एक्स4’ के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये हैं और इसका मुकाबला स्मार्टफोन वीवो V7 प्लस और ओप्पो एफ3 प्लस से है.

फोन का डिज़ाइन मोटो जी5 प्लस से मिलता जुलता है. 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले के साथ इस फोन में मैटेलिक बॉडी दी गई है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के नीचे दिया गया है.

इस फोन के कैमरा और इमेज क्वालिटी की अगर बात की जाए तो प्राइमरी कैमरा ड्यूअल कैमरा है (12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल) जो ड्यूअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ काम करता है. यह दिन की रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें खींचने के साथ रात में भी प्रोफेशनल मोड फीचर के साथ बेहतरीन फोटो कैप्चर करता है. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो कम रोशनी में भी बेहतर ढंग से काम करता है. इसमें सेल्फी पैनोरमा फीचर दिया गया है, जिससे बड़े ग्रुप की फोटो आसानी से खींची जा सकती है.

हाई प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया है. इसकी स्टोरेज 2 टीबी तक बढ़ायी जा सकती ही. वाटर रेसिस्टेंट इस स्मार्टफोन को आईपी 68 रेटिंग दी गई है. लॉन्ग टर्म बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिनभर का बैकअप देती है. मिड रेंज के यूज़र्स के लिए यह एक शानदार स्मार्टफोन है.

SI News Today

Leave a Reply