दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस अपनी सबसे सफल मोटरसाइकिल विक्टर का नया एडिशन ले आई है। कंपनी ने आगामी त्यौहार वाले सीजन को ध्यान में रखते हुए नए प्रीमियम एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
फीचर्स
कंपनी का दवा है कि नई विक्टर करीब 72 केएमपीएल का माइलेज देगी। बाइक में 110 सीसी का इंजन है।जिसकी कीमत सिर्फ 55,065 एक्स-शोरूम (दिल्ली) है। वहीं विक्टर प्रीमियम संस्करण 9.3 बीएचपी पर 9.4 एनएम के टर्क की ताकत देगी। इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इतना ही नही टीवीएस विक्टर में तीन वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। 8221 प्रीमियम वर्जन में केवल डिस्क ब्रेक का विकल्प मौजूद है।
ये बाइक काले रंग में बाजार में मिलेंगी। तो वहीं ये बाइक ग्राहक पीले ग्राफिक्स के साथ केवल डिस्क संस्करण में खरीद पाएंगे कंपनी इससे पहले टीवीएस स्टार सिटी+ को भी लॉन्च कर चुकी है। ये बाइक ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू और रेड ब्लैक जैसे रंगों में उतारी भी गई है। इस बाइक की कीमत मात्र 50,534 रुपये रखी गई है।