Tuesday, September 10, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

अब सभी को ब्लू टिक देने की तैयारी में टि्वटर! यूजर्स के लिए खुशखबरी…

SI News Today

ट्विटर यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक कुछ ही लोगों को दिया जाता है। इसे कुछ लोग स्टेट्स सिंबल भी मानते हैं। अब कंपनी सभी के लिए इस ब्लू टिक को दे देगी। इसके लिए कंपनी तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी का कहना है कंपनी अपने ब्लू चैक मार्क वेरिफिकेशन बैज को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को देने की तैयारी कर रही है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इस बार नए तरीके से अकाउंट वेरिफिकेशन शुरू करने की तैयारी कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘हम दुनिया का सबसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म बनना चाहते हैं और हम जानते हैं कि इसके लिए हमें बहुत काम करने की जरूरत होगी।’ हालांकि ट्विटर के सीईओ ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि इस वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को क्या देना होगा। जैसे कि फेसबुक प्रोफइल, अपना फोन नंबर, ईमेल एड्रेस या फिर सरकार द्वारा जारी किया गया कोई फोटो पहचान पत्र।

ब्लू टिक वेरिफिकेशन को कंपनी ने साल 2009 में पहली बार लॉन्च किया था। शुरुआत में ब्लू टिक केवल सेलिब्रिटीज, एथलीट और पब्लिक फीगर को मिल रहा था। उसके बाद ब्लू टिक पत्रकारों और अन्य यूजर्स को भी मिलना शुरू हो गया था। वेरिफाइड ब्लू टिक के लिए अप्लाई करने के लिए यूजर्स को कारण बताना होगा कि उन्हें ब्लू टिक क्यों चाहिए।

अभी ट्विटर का ब्लू टिक केवल सिंगिंग, एक्टिंग, फैशन, गवर्मेंट, पॉलिटिक्स, धर्म, पत्रकार, मीडिया, स्पोर्ट्स, बिजनेस और दूसरे बडे़ क्षेत्रों के लोगों को दिया जाता है। ट्विटर पर ब्लू टिक इस बात का सबूत होता है कि यह अकाउंट उसी व्यक्ति का या कंनपी का है जिसका नाम लिखा है। यह इस बात का सबूत है कि अकाउंट फर्जी नहीं है। इस पर आने वाली चीजें उसी व्यक्ति या कंपनी आदि द्वारा ही दी गई हैं। ट्विटर के मुताबिक “एक एकाउंट वेरिफाई किया जा सकता है अगर यह सार्वजनिक हित के एक अकाउंट के रूप में निर्धारित किया गया हो”।

SI News Today

Leave a Reply