Vivo ने भारत में आज अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम है VIVO V7। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई, एक बार स्क्रीन टूटने पर फ्री बदलने की गारंटी, 18,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब पुराना फोन देने पर इस स्मार्टफोन पर 18,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है। किस फोन को कितने रुपए में लिया जाएगा इसकी पूरी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है। इसके अलावा इसके साथ बुक माय शो के मूवी वाउचर फ्री दिए जा रहे हैं। वहीं एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है।
Vivo V7 फीचर्स: इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। इसमें काफी पतले बेजल दिए गए हैं। इस फोन को गोल्ड और मैट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 1.8 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसमें 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड से इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
यह एक सेल्फी फोकस फोन है इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000mAH की बैटरी दी गई है। यह फोन 4जी वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें वाईफाई, ब्लूटुथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी और एफएम रेडियो भी दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 18,000 रुपए के करीब हो सकती है।