Tuesday, April 16, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Vivo का वी9 यूथ फोन हुआ लांच! जानिए फीचर्स…

SI News Today

चीन की फोन निर्माता कंपनी विवो ने भारतीय बाजार में विवो वी9 यूथ (Vivo V9 Youth) को उतारा है. यह इससे पहले भारत में लांच विवो वी9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न है। कंपनी के मुताबिक वीवो वी9 यूथ को युवा प्रशंसकों की पसंद को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. विवो वी9 यूथ की यहां 18,990 रुपये में उपलब्‍ध है. इसका दो तरह के रंगों-ब्लैक व गोल्ड में मिल रहा है। इसमें दो रियर कैमरे के साथ आता है। 6.3 इंच का 19:9 डिस्प्ले है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो प्‍लेटफार्म पर काम करता है।

कब से मिलेगा ऑनलाइन
वीवो वी9 यूथ स्मार्टफोन 18,990 रुपये में मिल रहा है. इसकी बिक्री दुकानों से हो रही है। 24 अप्रैल से यह स्मार्टफोन वीवो फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया और पेटीएम मॉल पर मिलने लगेगा.

6.3 इंच की है स्‍क्रीन
वीवो के इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का लगा है। 4 जीबी रैम व इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है. ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

कैमरा भी है शानदार
फ्रंट फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। यह एआई फेस ब्यूटी फीचर के साथ आता है जिसके दम पर बेहतरीन सेल्फी आने का दावा है। वीवो वी9 की तरह इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में दो सेंसर लगे हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का।

बैटरी व कनेक्टिविटी
बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वोल्‍ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। विवो 2009 से इस क्षेत्र में है. यह सस्‍ते स्‍मार्टफोन बनाती है.

SI News Today

Leave a Reply