Monday, April 28, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Mi max 2 किया लॉन्च, जानिए फीचर्स…

SI News Today

Xiaomi ने अपना Mi Max 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह पहली बार सेल के लिए 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट amazon.in, कंपनी की वेबसाइट mi.com से खरीदा जा सकता है। वहीं इसे ऑफलाइन कंपनी के स्टोर mi होम से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी है। इस फोन को ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Mi Max 2 फीचर्स: इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2.0 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टाकोर 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32 GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए, Mi Max 2 में ऑटो-फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन एक नैनो और एक माइक्रो सिम सपोर्ट के साथ आता है। शियोमी मैक्स 2 में 4जी वीओएलटीई के अलावा, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, यूएबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। Mi मैक्स 2 में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

Mi Max 2 में पावर बैकअप के लिए दमदार 5,300mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया था कि यह स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज होने पर दो दिन तक काम कर सकता है। एक बार चार्ज करने के बाद इस फोन पर 18 घंटे तक लगातार वीडियो देखी जा सकती हैं या 10 दिन तक म्यूजिक सुना जा सकता है। इससे 9 घंटे तक गेम खेला जा सकता है। एक बार चार्ज होने के बाद इससे लगातार 57 घंटे तक फोन पर बात कर सकते है। क्वालकॉम के क्विक चार्ज 3.0 सोपर्ट दिया गया है, जिसमें एक घंटे में 68 फीसदी तक बैटरी चार्ज की जा सकती है। बैटरी भी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

SI News Today

Leave a Reply