सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में हैं। सारा अक्सर बॉलीवुड इवेंट्स पर स्पॉट की जाती रही हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई रहती हैं। एक बार फिर सारा ने इंस्टग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसमें वह डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गए लंहगे में नजर आईं। इन तस्वीरों में सारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। कैमरे के सामन सारा बेहतरीन अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। जिससे यह बात तो साफ है कि वह बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
16 घंटे पहले शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ सारा की तस्वीर सामने आई थी जिसे लोगों ने खूब पंसद किया था। कहा जा रहा है कि सारा करण जौहर की फिल्म स्टूडेंड आॅफ द ईयर-2 से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। कुछ दिनों पहले खबर आई थी की इस फिल्म में सारा बिकिनी अवतार में दिखाई देंगी। लेकिन इस खबर से सारा की मां अमृता सिंह ने साफ इनकार किया है।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक अमृता का कहा कि सारा अपनी डेब्यू फिल्म में बिकिनी नहीं पहनेंगी। खबर थी कि फिल्म में सारा तीन तरह की बिकिनी पहने हुए नजर आएंगी। वहीं अमृता ने जब इस सीन के बारे में सुना तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता कि सैफ से तलाक के बाद वह पटौदी परिवार का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि सारा की दादी शर्मीला टेगौर एन इवनिंग इन पेरिस में बिकिनी पहन चुकी हैं और सैफ की बहन सोहा अली खान भी एक फिल्म में बिकिनी में नजर आ चुकी हैं। इनके दोनों के अलावा करीना कपूर खान भी फिल्म टशन और कमबख्त इश्क में बिकिनी पहन चुकी हैं।
अमृता अपनी बेटी को अपनी तरह बनाना चाहती हैं पटौदी की तरह नहीं। अमृता चाहती है उनकी बेटी को लोग उनकी एक्टिंग के लिए जाने न की उनकी बॉडी के लिए। सारा को नई पीढ़ी का सेंसेशन माना जाता है। उनके उनके डेब्यू को लेकर वह काफी समय से सुर्खियों में हैं लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि वह कौन सी फिल्म से डेब्यू करेंगी।