Friday, March 29, 2024
Uncategorized

हिमाचल बोर्ड के 12वीं के नतीजे हुए घोषित! ऐसे करे चेक…

SI News Today

हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए. इसमें कॉमर्स की छात्रा सैजल अरोड़ा ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्‍थान हासिल किया है. बताया जा रहा है कि उसके पिता कोटेदार (राशन दुकानदार) हैं. वह हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से आती है. राशन बेचने वाली की बेटी ने हिमाचल प्रदेश में टॉप कर कमाल कर दिया है. सैजल सीए बनना चाहती है.

70 फीसदी छात्र-छात्राएं हुए पास
12वीं की तीनों स्ट्रीम-आर्ट, साइंस और कॉमर्स में कुल 70.18 फीसदी स्टूडेंट पास हो गए हैं. 12वीं की परीक्षा में कुल 15,785 स्टूडेंट्स का कंपार्टमेंट आया है. परीक्षा में 51,335 छात्र और 46,439 छात्राएं बैठे थे. इनमें से 34,215 छात्र और 34,406 छात्राएं पास हुए हैं.

ऐसे देखें रिजल्‍ट
विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि इस साल हिमाचल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 6 मार्च 2018 से लेकर 29 मार्च 2018 के बीच परीक्षाओं का आयोजन किया था. जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. वहीं 2017 में बोर्ड ने 28 अप्रैल को परिणामों की घोषणा की थी, जबकि 2016 में 26 अप्रैल को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान हुआ था. विद्यार्थियों को अलग प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक रिजल्ट देखने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो वह www.examresults.net पर भी जाकर चैक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड साथ रखें. इसकी मदद से नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स को आसानी से साइट पर भरा जा सकेगा.

SI News Today

Leave a Reply