Thursday, October 3, 2024
Uncategorized

टायर फटने से कार अनियंत्रित , दो की मौत….

SI News Today

यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर दिन पर दिन बेहद खतरनाक तथा जानलेवा होता जा रहा है। आज तड़के यहां एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा जा रही कार के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। घायल दो लोग बेहद गंभीर हैं।

यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा की ओर जा रही कार थाना जमुना पार क्षेत्र में माइल स्टोन 107 के समीप टायर फटने से अनियंत्रित होने पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे उसमें सवार चालक समेत दो की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। कार (डीएल14 सीसी 3783) नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। थाना जमुनापार क्षेत्र में माइल स्टोन 107 के समीप अचानक टायर फटने से अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गई।

जिससे उसमें सभी सवार अंदर फंसे रह गए। पलटी कार से किसी तरह घायल किशोरी रुचि 17 वर्ष पुत्री राजेश राठी लक्ष्मीनगर दिल्ली बाहर सड़क पर आकर गिर पड़ी जिसे पीछे से आया कोई वाहन कुचलता हुआ चला गया। जबकि कार पलटने से चालक कुंवर सिंह की मौत हो गई। यात्रिका एवं मीना राठी गंभीर रूप से घायल हैं

हादसे की सूचना पर पहुंचे पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मियों ने मृतकों के शव मोरचरी एवं घायलों को अस्पताल भेज दिया। लक्ष्मीनगर दिल्ली निवासी राजेश राठी का परिवार दिल्ली से मथुरा आ रहा था

SI News Today

Leave a Reply