दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) 2018 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल 10 जनवरी को जारी करेगा. बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक मार्च में होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल आने में वक्त लग सकता है. इसका कारण अगले साल होने जा रही कर्नाटक विधानसभा चुनाव को बताया जा रहा है. हालांकि अधिकारी ने बताया कि परीखा शेड्यूल 10 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल परीक्षा शेड्यूल को लेकर बोर्ड ने कोई ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं जारी की है. लेकिन, CISCE द्वारा भेजे गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जब तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हो जाता तब तक परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया जाएगा.
खबर के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने माना है कि परीक्षाओं का शेड्यूल 10 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा. ऐसा इस आधार पर कहा जा सकता है कि पिछले साल भी बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल 9 जनवरी को जरी किया गया था. 2017 में 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा में देरी हुई थी.
देरी ने बढ़ाई छात्र-टीचरों की चिंता
शेड्यूल आने में देरी से छात्र और टीचर सभी परेशान हैं. दरअसल, 10वीं के छात्र 8 साल बाद अलग सेंटर्स में बैठकर परीक्षा देंगे. पिछले 8 वर्षों से CBSE बोर्ड से जुड़े स्कूलों के पास ये फैसला लेने का आधिकार था कि वे अपने स्कूल में ही 10वीं की परीक्षा कराना चाहते हैं या फिर किसी अन्य सेंटर में. लेकिन अब इन छात्रों को भी अन्य सेंटर्स में बैठकर परीक्षा देना होगा. हालांकि, टीचर्स एक्सटर्नल स्कूल को नहीं बल्कि पाठ्यक्रम को परेशानी का कारण बता रहे हैं. आपको बता दे कि पिछले वर्ष यानी 9वीं कक्षा तक ये छात्र CCE पैटर्न में परीक्षा देते थे. इसमें सिर्फ आधा पाठ्यक्रम ही शामिल था. लेकिन इस बार उन्हें पूरे पाठ्यक्रम की परीक्षा देनी होगी जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है.
‘मार्च में ही होंगी परीक्षाएं’
बीते कुछ महीनों से बोर्ड की परीक्षा फरवरी महीने में होने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन इन खबरों को खारिज कर दिया गया है. “एरर फ्री” मार्किंग यानी कॉपियों की अच्छे से जांच के लिए, परीक्षा फरवरी 2018 में होने की खबरें सामने आ रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने में लगा है. इन खबरों को दरकिनार करते हुए एक अधिकारी ने कहा था कि परीक्षाएं अगले साल मार्च महीने में ही होंगी. शेड्यूल का फाइनल होना अभी बाकी है.