बिग बॉस के घर में लोग पल-पल में रंग बदलते हैं। इस घर में 150 कैमरों से घिरे लोग हर वक्त एक जैसे बन कर नहीं रह सकते। बिग बॉस के घर में अब तक हितेन ही एक ऐसे व्यक्ति थे जो सारे झगड़ों से दूर खड़े शांत दिखाई देता थे। वहीं अब हितेन का रूप भी बदलता नजर आ रहा है। जी हां, अब तक घर में कितनी ही लड़ाइयां हुई हैं। लेकिन हितेन तेजवानी घर में होने वाली लड़ाइयों में पड़ने की बजाए या तो मामले को शांत करते नजर आए या फिर मामले से दूर खड़े दिखाई दिए।
लेकिन बिग-बॉस के घर में खेले जा रहे इस गेम में हितेन अब नए अवतार में नजर आ रहे हैं। दरअसल जेल की हवा खाने के बाद हितेन में ये बदलाव आया है। बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में असफल होने के लिए हिना-हितेन को जिम्मेदार ठहरा जाता है। वहीं बेनाफ्शा को आकाश के बाल खींचने को लेकर जेल की सजा सुनाई जाती है। इसके बाद जेल के अंदर पहले तो हितेन गुमसुम नजर आते हैं।
लेकिन सुबह होते के साथ ही वह घर के किसी न किसी सदस्य के बारे में कुछ-न-कुछ बोलते हुए नजर आते हैं। इसके बाद हिना और बेनाफ्शा हितेन की हरकतें देख हंसते हुए कहती हैं ‘बिग-बॉस हितेन तेजवानी पागल हो गए हैं’। वहीं हितेन कहते हैं कि अब मैं सबको बताऊंगा। ‘मैं जेल के अंदर कालीचरण बनके गया और अब बाहर कालिया बनके आया हूं। कालिया.. कालिया.. कालिया..।’