शाहजहांपुर: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव की बेटी ज्योति की शादी 19 नवंबर को उनके पैतृक गांव कुंडरा में हुई। बरात आगमन के समय राजपाल को अजीब स्थिति से भी गुजरना पड़ा। दूल्हा दरवाजे पर उनका इंतजार कर रहा था, जबकि मेहमान उनके साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थे। इससे वे निकल नहीं पा रहे थे। आखिरकार उन्हें मेहमानों को डांट लगानी पड़ी। इसके बाद ही वे बरात का स्वागत करने दरवाजे तक जा पाए। दोनों परिवारों में सालों पुराना है नाता …
– दूल्हे संदीप यादव के भाई डॉ. योगेश यादव ने बताया, ”राजपाल जी के परिवार से हमारा सालों पुराना नाता है। वे अपने इटावा दौरे के दौरान हमारे घर आया-जाया करते थे। इसी दौरान उनसे रिश्ते की बातचीत चली। बातचीत में संदीप का रिश्ता राजपाल जी बेटी ज्योति से तय हो गया।”
– संदीप आगरा के एक सहकारी बैंक में दो साल से कैशियर की जॉब कर रहे हैं।
कनाडा में मिला था राजपाल को दूसरा प्यार
-ज्योति के जन्म के वक्त ही उनकी मां करुणा की मौत हो गई थी। मां के निधन के बाद ज्योति करीब 15 साल तक कुंडरा में ही रही। लेकिन पिछले 5 साल से वो पापा के साथ मुंबई में रह रही थी।
– राजपाल यादव ने 10 जून 2003 को राधा से दूसरी शादी की थी। दोनों की हनी नाम की बेटी भी है । राजपाल ‘हीरो’ फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे, जहां कॉमन फ्रेंड प्रवीण डबास के जरिए उनकी राधा से मुलाकात हुई थी।