Tuesday, April 29, 2025
Uncategorized

भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा फोन, जानिए फीचर्स…

SI News Today

भारत में दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल लॉन्च हो गया है। यह फोन इलारी कंपनी का है। यह NanoPhone C का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन को Yerha.com से खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 2,999 रुपए है। इसे प्लेटिनम सिल्वर, रोज गोल्ड और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने नैनो फोन सी के पुराने वर्जन को भी इसी साल लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 3,940 रुपए रखी गई थी। नए नैनो फोन सी का डिजाइन भी पुराने मॉडल से मिलता जुलता है। इस फोन में ब्लूटुथ सपोर्ट दिया गया है।

इस फोन में केवल 30 ग्राम वजन है। हालांकि कंपनी इस फोन में अभी भी ज्यादा फीचर्स नहीं बढ़ा पाई है लेकिन कंपनी का कहना है कि यह फीचर्स इसके लिए काफी है। इसमें ब्लूटुथ, कॉल रिकॉर्डर, कैलक्यूलेटर, 32GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। यह फोन माइक्रो सिम स्पोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में एंटरटेनमेंट के लिए Mp3 प्लेयर, FM रेडियो अलार्म और वॉयस रिकॉर्डर दिए गए हैं।

फोन में लगभग सभी बेसिक फीचर्स मौजूद हैं। फोन में 1.0 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडिया टेक MT6261D प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 32MB की रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 32MB की ही इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 280mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इस फोन से लगातार 4 घंटे तक बात की जा सकती है। इसके अलावा यह इस बैटरी से फोन को 4 दिन तक स्टैंडबाय पर रखा जा सकता है।

SI News Today

Leave a Reply