Tuesday, September 10, 2024
featuredदुनिया

अमित शाह की पिछली टिप्पणियों पर कांग्रेस ने तंज कसे

SI News Today

कांग्रेस ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 2014 में की गई उस टिप्पणी की खिल्ली उड़ाई, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तानी घुसपैठिए भारत में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे। कांग्रेस ने जम्मू एवं कश्मीर पर कोई स्पष्ट नीति न होने का भी मोदी सरकार पर आरोप लगाया। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “कश्मीर में जो हो रहा है, वह मुझे चिंतित करता है। इस तरह की स्थिति 27 साल पहले थी। सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है। सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के पास कश्मीर पर एक स्पष्ट नीति थी।
उन्होंने कहा, “हमने एक नीति का अनुसरण किया। (पूर्व प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह स्पष्ट थे कि आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चल सकती। लेकिन उनके (भाजपा) पास न तो कश्मीर पर कोई नीति है, और न पाकिस्तान पर। उन्होंने पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या करने और उनके शवों को क्षत-विक्षत करने को लेकर शाह पर निशाना साधा।
सिब्बल ने 2015 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जन्मदिन पर मोदी के पाकिस्तान दौरे का जिक्र करते हुए कहा, “उन्होंने (शाह) कहा था कि यदि मोदी जी प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तानी घुसपैठिए नियंत्रण रेखा पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। अब यह क्यों हो रहा है। आतंकवाद और जन्मदिन समारोह दोनों साथ-साथ चल रहे हैं।”

SI News Today

Leave a Reply