Saturday, February 15, 2025
featuredदुनिया

अमेरिकी सिंगर ने फेसबुक लाइव पर खुद को लगाई आग

SI News Today

एक अमेरिकन सिंगर ने फेसबुक पर लाइव अपने आग को आग लगा ली, जिसके बाद वह बार की ओर भागा जहां पर उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड काम कर रही थी. 33 वर्षीय जेर्ड मेक्लिमोर की बाद में मौत हो गई. यह घटना अमेरिका के मेंमफिस की है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, मेक्लिमोर ने खुद को मिट्टी के तेल से आग लगा ली, और बार की ओर भागा. उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड अलेशा मूरे एक ऑडियो इंजीनियर है. पुलिस ने कहा कि मेक्लिमोर की मौत आग से जलने के कारण हुई, इस दौरान उन्हें बचाने दौड़े एक शख्स भी जख्मी हो गया.

वहां मौजूद लोगों ने कहा कि पहले उन्हें ऐसा लगा कि यह कोई स्टंट है या फिर मज़ाक है. कई लोगों ने सिंगर के शरीर पर लगी आग बुझाने के लिए अपनी जैकेट भी डाली लेकिन आग नहीं बुझ पाई. पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, इस अमेरिकी सिंगर को अप्रैल में जेल भी हो चुकी है.

लोगों ने कहा कि घटना से पहले मेक्लिमोर और अलेशा के बीच काफी गाली-गलौज हुई थी, मेक्लिमोर ने अलेशा को दिखाया था कि वह अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आया है, और खुद को आग लगाएगा.

SI News Today

Leave a Reply