Saturday, March 22, 2025
featuredदुनिया

ऑस्‍ट्रेलियाई पत्रकार ने किया भारत के मैप का अपमान…

SI News Today

आस्ट्रेलियाई पत्रकार डेनिस फ्रिडमैन एक बार फिर से अपने विवादित एक्ट को लेकर मीडिया की सुर्खियों है। डेनिस ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से बेहद ही आपत्तिजनक इंडिया का मैप पोस्ट किया है। इस मैप से जम्मू और कश्मीर का पूरा हिस्सा ही गायब है। इसके अलावा इंडिया के मैप की तुलना महिलाओं के अंडर-गारमेंट्स से की है।

डेनिस ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “एक महिला ने इसे फेसबुक पर शेयर किया है। पता नहीं क्यों उसने इस तस्वीर में इंडिया का मैप लगाया है।”

डेनिस के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के हुए हैं। उन्होंने डेनिस को जमकर लताड़ा है। कई लोगों ने इस ट्वीट के जवाब में इसी तरह का ट्वीट किया है। इसके अलावा कुछ ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स का भी मजाक उड़ाया है। गौरतलब है कि आस्ट्रेलियाई पत्रकार डेनिस फ्रिडमैन क्रिकेटर पर काफी कुछ लिखते रहे हैं। लेकिन ना जाने उन्हें क्या सुझा है कि पिछले कुछ दिनों से इसी तरह के उल-जूलूल हरकतें किए जा रहे हैं।

अभी दिनों पहले ही डेनिस ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का मजाक बनाया था, जिस पर फैंस ने उसे खूब लताड़ा था।

SI News Today

Leave a Reply