Tuesday, January 14, 2025
featuredदुनिया

कश्‍मीर: आतंकवादियों ने दी एके-47 से गोलियां चलाकर जनाजे को सलामी

SI News Today

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम एंकाउंटर में मारे गए आंतकी फयाज अहमद को दफनाए जाने के दौरान आंतकवादियों का एक संगठन मौके पर मौजूद रहा। इस दौरान फयाज के जनाजे में शामिल तीन आतंकियों के एक समूह ने हवा में गोलियां चलाकर उसे सलामी दी। इस घटना ने वहां भगदड़ मच गई। बता दें कि कुलगाम के कोईमोह क्षेत्र में रहने वाले फयाज को भारतीय सुरक्षा बलों ने शनिवार (6 मई, 2017) एंकाउंटर में ढेर कर दिया। इस हमले में दो स्थानीय नागरिकों और एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। इस घटना से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आईं हैं जिनमें आतंकी फयाज के अंतिम संस्कार के दौरान तीन संदिग्ध आतंकी एके-47 हाथ में लेकर हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में एक अन्य शख्स फायरिंग कर रहे आतंकी के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहा है। तस्वीर में फायरिंग के चलते पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकी को दफनाए जाने के दौरान कम से कम चार आतंकी दिखाई दिए। आतंकियों ने अपने साथी को एके-47 से गोलियां चलाकर अपने साथी को सलामी दी। यह घटना तब सामने आई है जब कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के सफाये के लिए पड़ोसी शोपियां जिले में बड़ा अभियान चलाया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाल में आतंकवादी को दफनाए जाने के दौरान साथी आतंकवादियों के मौजूद रहने की घटनाएं देखी गई हैं जो एक चिंताजनक माना जा रहा है।
आतंकी फयाज के अंतिम संस्कार पर गोलियां चलाकर सलामी देता आंतकी (फोटो सोर्स एपी)

बता दें कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी फयाज अहमद उर्फ सेथा की पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी। आतंकी फयाज साल 2015 से फरार चल रहा था। उस पर 2 लाख का इनाम था। ऊधमपुर आतंकी हमले में भी हाथ होने के चलते नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) को उसकी तलाश थी। फयाज, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीते दो मई को संदिग्ध आतंकियों ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया था। इस हमलें में आतंकी 4 इंसास और एक एके-47 लूटकर ले गए। जिसके बाद तीन में को पुलवामा बैंक डकैती हुई। बैंक पर हमला कर आतंकियों ने करीब चार लाख रुपए लूट लिए। शुरुआती जांच में ये सामने आया कि ये हमला आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने किया था।

SI News Today

Leave a Reply