Friday, March 28, 2025
featuredदुनिया

गाजर समझकर करोड़ों की मैकलारेन कार को चबा गया गधा…

SI News Today

हर इंसान को किसी न किसी जानवर लगाव होता है। कोई कुत्ता पालता है तो कोई बिल्ली या खरगोश। जर्मन में एक ऐसे ही व्यक्ति ने बड़े प्यार से एक गधे को पाला। लेकिन उसका यह प्यार उस पर इतना महंगा पड़ जाएगा। शायद उसने अपने सपनों में भी नहीं सोचा होगा। गधे की वजह से उसके मालिक को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि पिछले साल एक शख्स ने अपनी ऑरेन्ज कलर की मैकलारेन 650S स्पाइडर सुपर कार की, वेस्ट-सेंट्रल जर्मनी के एक छोटे से पार्क में पार्किंग कर दी।

तभी वहां पर पालतू गधा फाइटस घास चरते हुए पहुंच गया। फाइटस काफी भूखा था, वह मैकलारेन कार को गाजर समझ बैठा और उसे खाने लगा। जब 49 साल के मार्कस अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो वह यह सब देखकर दंग रह गए। उन्होंने देखा कि एक भूखा गधा उनकी 2 करोड़ 38 लाख से ज्यादा कीमत वाली स्पोर्ट्स कार को नुकसान पहुंचा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि गाड़ी के रंग की वजह से गधे को शायद धोखा हुआ। उसने गाड़ी को गाजर समझकर खाने की कोशिश किया। मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो जर्मनी की कोर्ट ने आदेश दिया है कि गधे का मालिक कार की भरपाई के लिए सुपरकार के मालिक को 5000 हजार पाउंड यानी तकरीबन 4 लाख 37 हजार रुपए चुकाए।

SI News Today

Leave a Reply